चहल से भी तेज निकली यशस्वी जायसवाल की किस्मत, वर्ल्ड कप में जल्द होंगे टीम इंडिया का हिस्सा, इस खिलाड़ी को करेंगे रिप्लेस 

author-image
Pankaj Kumar
New Update
yashasvi jaiswal may got a chance for world cup 2023 in team india due to this reason

World Cup 2023: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. वेस्टइंडीज सीरीज के दौरान शतक से अपने अंतराष्ट्रीय करियर की शुरुआत करने वाले यशस्वी ने एशियन गेम्स में भी नेपाल के खिलाफ शानदार शतक जड़ते हुए टीम इंडिया को जीत दिलाई है. इस पारी के बाद बाएं हाथ के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की विश्व कप 2023 (World Cup 2023) की टीम में शामिल होने की संभावना बढ़ गई है. क्या है इससे जुड़ा पूरा मामला आइये जानते हैं.

वर्ल्ड कप में चमक सकती है यशस्वी की किस्मत

publive-image

विश्व कप 2023 (World Cup 2023) की टीम घोषित हो चुकी है इसलिए सीधे प्रवेश मिलना किसी भी खिलाड़ी के लिए अब मुश्किल है लेकिन युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) डेंगू बुखार से पीड़ित से और ऑस्ट्रेलिया के बाद अफगानिस्तान के खिलाफ भी वे प्लेइंग XI से बाहर हो चुके हैं. पाकिस्तान के खिलाफ भी वे खेलेंगे या उसके अगले मैचों के लिए उपलब्ध होंगे या नहीं इस पर सस्पेंस बना हुआ है. अगर गिल लंबे समय तक अस्वस्थ रहते हैं तो फिर उनकी जगह विश्व कप टीम में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को मौका दिया जा सकता है.

वनडे करियर का हो सकता है आगाज

Yashasvi jaiswal Yashasvi jaiswal

यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को वेस्टइंडीज दौरे के समय टेस्ट और टी 20 में करियर आगाज करने का मौका मिल गया था लेकिन उनका वनडे में डेब्यू अब तक नहीं हो सका है. ऐसे में अगर उन्हें विश्व कप 2023 (World Cup 2023) की टीम में मौका दिया जाता है और अगर वे प्लेइंग XI में शामिल होते हैं तो फिर उनके वनडे करियर का आगाज हो सकता है.

करियर की प्रभावी शुरुआत

Yashasvi Jaiswal Yashasvi Jaiswal

यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने घरेलू क्रिकेट और IPL में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया में जगह बनाई थी और अंतराष्ट्रीय करियर में भी वे वैसे ही धमाका कर रहे हैं जिस तरह घरेलू क्रिकेट और IPL में करते हैं. वे 2 टेस्ट मैचों में 1 शतक और 1 अर्धशतक लगाते हुए 266 और 8 टी 20 मैचों में 1 शतक और 1 अर्धशतक लगाते हुए 232 रन बना चुके हैं.

ये भी पढ़ें- पहले ही मैच में पकड़ी गई रोहित शर्मा की गलती, इस बड़े मैच विनर को बाहर करने से टूट जाएगा वर्ल्ड कप का सपना

team india yashasvi jaiswal shubman gill World Cup 2023