Yashasvi Jaiswal ने रोहित शर्मा के संन्यास लेते ही किया बड़ा ऐलान, अब इस टीम से खेलने का किया फैसला
Published - 09 May 2025, 03:43 PM | Updated - 09 May 2025, 03:50 PM

Yashasvi Jaiswal: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. टी20 प्रारूप से पिछले साल रिटायमेंट की घोषणा कर दी थी. ऐसे में रोहित शर्मा सिर्फ अब वनडे प्रारूप में टीम इंडिया की जर्सी में खेलते हुए नजर आएंगे. हिटमैन के संन्यास लेने के बाद टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई, उन्होंने अब इस टीम से खेलने का फैसला कर लिया है.
रोहित शर्मा के संन्यास के बाद इस टीम से खेलेंगे Yashasvi Jaiswal
यशस्वी जायसवाल भारत के उभरते बल्लेबाजों में एक हैं. उन्होंने अपनी शानदार बल्लेबाजी से टीम इंडिया में जगह बनाई. लेकिन, पिछले कुछ महीनों से उन्हें नजरअंदाज किया किया. चैपियंस ट्रॉफी में उन्हें जगह नहीं मिल सकी. सलामी बल्लेबाज के रूप में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शुभम गिल (Shubman Gill) ने मोर्चा संभाला.
जिसकी वजह से यशस्वी जायसवाल का पत्ता कट गया. लेकिन, रोहित शर्मा के संन्यास लेने के बाद एक बड़ी खबर सामने आई है. एक्सप्रेस स्पोर्ट्स के मुताबिक जायसवाल मुंबई के लिए खेलना जारी रखना चाहते हैं, इसलिए उन्होंने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) से उन्हें जारी एनओसी वापस लेने का अनुरोध किया है.
गोवा की टीम से यशस्वी जायसवाल खेलने की जताई थी इच्छा
यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) घरेलू क्रिकेट में मुंबई की ओर से खेलते हैं. बीतों महीनों खबरे सामने आई थी कि उनके और मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) के बीच रिश्ते ठीक नहीं है. जिसकी वजह से यशस्वी जायसवाल ने एमसीए से NOC की मांग की थी. ताकि वो गोवा की टीम का प्रतिनिधित्व कर सके.
इस दौरान जायवाल के फैंस ने आरोप लगाए थे कि उन्हें गोवा की टीम ने कप्तानी का ऑफर दिया है. जिसकी वजह से मुंबई की टीम को छोड़ना चाहते हैं. लेकिन, इन आरापों के जवाब में यशस्वी जायसवाल की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई थी.
https://twitter.com/CricCrazyJohns/status/1920720983553401299
Tagged:
yashasvi jaiswal Rohit Sharma MCA