IPL 2023 में 82 चौके और 26 छक्के जड़ने वाले की वर्ल्ड कप में हुई एंट्री, इस साल भारत को बनाएगा वर्ल्ड चैंपियन

author-image
Rubin Ahmad
New Update
yashasvi-jaiswal-likely-to-get-a-chance-in-world-cup-2023

Team India: भारत में इस साल अक्टूबर-नवंबर में 50 ओवरों का विश्व कप (World Cup 2023) खेला जाना है. जिसके लिए टीम इंडिया (Team India) अभी से पूरी तरह तैयारियों में जुट गई हैं. लेकिन इस विश्व कप से बीसीसीआई को टीम इंडिया की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान करना है. उससे पहले सरगर्मियां तेज हो गई है.

क्रिकेट फैंस यह जानने के लिए बेताब है कि किन खिलाड़ियों को विश्व कप के लिए चुना जा सकता है? तो वहीं इस लिस्ट में एक अनकैप्ड खिलाड़ी का नाम का सबसे आगे चल रहा है IPL 2023 में 82 चौके और 26 छक्के लगाए हैं. इस खिलाड़ी को विश्व कप मे चुना जा सकता है. आइये जानते हैं इस खिलाड़ी के बारे में...

इस खिलाड़ी की Team India में हो सकती है एंट्री 

Yashasvi Jaiswal

भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के लिए आपीएल 2023 का सीजन अच्छा रहा है. उन्होंने सीजन के अपने 14 मैचों में 48.08 के औसत और 163.61 के स्ट्राइक रेट से 625 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से सबसे ज्यादा 82 चौके और 26 छक्के लगे हैं. जिसके बाद उन्हें टीम इंडिया (Team India) में शामिल किए जाने की मांग की जा रही है. उन्हें WTC फाइनल में स्टैंडबाई के रूप मे चुना गया था. लेकिन वह प्लेइंग-11 हिस्सा नहीं बन पाए. लेकिन जायसवाल के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें इस साल भारत में खेले जाने वाले विश्व कप (World Cup 2023) के 15 सदस्यीय दल में चुना जा सकता है.

इस साल Team India को बनाएगा वर्ल्ड चैंपियन

Yashasvi Jaiswal

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया है. घरेलू क्रिकेट में भी उनका शानदार रिकॉर्ड है. फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट के 15 मैचों में उन्होंने 1845 रन बनाए. फर्स्ट क्लास क्रिकेट का उनका औसत 80 का है. इस दौरान उनके बल्ले से 9 शतक और 2 अर्धशतक देखने को मिले. अगर इस 21 साल के युवा खिलाड़ी भारत में खेले जाने वाले विश्व कप में मौका दिया जाता है तो जायसवाल टीम इंडिया (Team India) के लिए तरूप का इक्का साबित हो सकते हैं.

यह भी पढ़े: वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए BCCI ने किया टीम का ऐलान, रहाणे को मिली बड़ी जिम्मेदारी, पुजारा-शमी बाहर, 3 खिलाड़ियों को डेब्यू

yashasvi jaiswal World Cup 2023 IPL 2023