IPL: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है. 2008 से शुरु हुई इस लीग ने बल्लेबाजी के सारे पुराने और जमे जमाए कीर्तिमान तोड़ दिए हैं. इस लीग ने जितने नए शॉट क्रिकेट को दिए हैं. उतने शायद ही किसी और लीग या फिर अंतराष्ट्रीय क्रिकेट ने दिये होंगे. यही वजह है कि फैंस के दिल में इस लीग को लेकर एक अलग तरह का रोमांच रहता है.
आईपीएल लीग (IPL) के इतिहास में ऐसी ऐसी पारियां देखने को मिली हैं जिस पर विश्वास कर पाना मुश्किल है. आज इस आर्टिकल में हम आपको आईपीएल की तीन ऐसी पारियों के बारे में बता रहे हैं जिसने फैंस को रोमांचित कर दिया था. हम उन्हीं तीन पारियों का जिक्र करेंगे जिसमें 15 से गम गेंदों पर अर्धशतक जड़कर इन 3 खिलाड़ियों ने खूब सुर्खियां बटोरी थी.
पैट कमिंस
आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) के नाम आईपीएल इतिहास की सबसे तेज अर्धशतक में एक लगाने का रिकॉर्ड है. आईपीएल 2022 में पुणे में मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलते हुए पैट कमिंस ने मात्र 14 गेंदों में अर्धशतक जड़कर ये कारनामा किया था और अपनी टीम केकेआर को जीत भी दिलाई थी.
मैच में पहले बैटिंग करते हुए मुंबई इंडियंस ने 4 विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाए थे. जवाब में केकेआर ने 83 रन पर 4 विकेट खो दिए थे. लेकिन इसके बाद बल्लेबाजी के लिए पैट कमिंस उतरे और 15 गेंदों पर 6 छक्के और 4 चौके की मदद से नाबाद 56 रन बनाकर टीम 24 गेंद पहले जीत दिला दी थी. इस पारी के दौरान उनका अर्धशतक सिर्फ 14 गेंदों में आया था.
पैट कमिंस आईपीएल 2024 के महंगे खिलाड़ियों में एक हैं. नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें 20.50 करोड़ रुपये में खरीदने के बाद कप्तान नियुक्त किया था. टीम को उनसे काफी उम्मीदे हैं. बात अगर कमिंस के आईपीएल (IPL) करियर की करें तो 42 मैचों की 31 पारियों में 379 रन बनाने के साथ ही उन्होंने 45 विकेट चटकाए हैं.
केएल राहुल
केएल राहुल (KL Rahul) का नाम आईपीएल (IPL) इतिहास के सफलतम बल्लेबाजों में लिया जाता है. उन्होंने अपने आईपीएल करियर में कई ऐसी पारियां खेली हैं जिसे दर्शक याद करते हैं. इसी क्रम में 2018 में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ किंग्स एलेवन पंजाब की तरफ से खेलते हुए उन्होंने 14 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था. मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स (मौजूदा नाम दिल्ली कैपिटल्स) ने पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 166 रन बनाए थे.
जवाब में पंजाब किंग्स ने 18.5 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाकर मैच जीत लिया था. इस जीत में केएल राहुल की अहम भूमिका रही थी. राहुल ने महज 14 गेंदों में अर्धशतक जड़ते हुए 16 गेंदों पर 51 रन की पारी खेली थी. इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 4 छक्के लगाए थे. राहुल का IPL रिकॉर्ड शानदार रहा है. मौजूदा समय में एलएसजी के कप्तान इस खिलाड़ी ने 118 मैचों की 109 पारियों में 20 बार नाबाद रहते हुए 46.78 की औसत से 4 शतक और 33 अर्धशतक लगाते हुए 4163 रन बनाए हैं.
यशस्वी जायसवाल
भारतीय क्रिकेट में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) का नाम पिछले 6 महीनों में तेजी से उभरा है. जायसवाल ने डेब्यू के बाद टेस्ट और टी 20 में दमदार प्रदर्शन किया है. टी20 में शतक लगाने के साथ ही वे टेस्ट में एक शतक के अलावा 2 दोहरे शतक जड़ चुके हैं. अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में यशस्वी जायसवाल का रास्ता आईपीएल से ही आया है और वो भी आईपीएल 2023 के बाद.
इस सीजन (IPL) में जायसवाल ने कुछ ऐसी पारियां खेली थी जिसने दुनियाभर के क्रिकेट फैंस का ध्यान अपनी तरफ खींचा था. इन्हीं पारियों में एक था 13 गेंदों में लगाया उनका अर्धशतक. आईपीएल 2023 में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ यशस्वी जायसवाल ने महज 13 गेंदों में अर्धशतक लगाकर रिकॉर्ड बना दिया था. उन्होंने आईपीएल इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक लगाया था. कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 149 रन बनाए थे.
जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने 13.1 ओवर में 1 विकेट पर 151 रन बनाकर मैच 9 विकेट से जीत लिया था. जायसवाल ने 47 गेंदों में 12 चौके और 5 छक्के लगाते हुए नाबाद 98 रन बनाए थे. जिसमें 50 रन सिर्फ 13 गेंदों में आए थे. जायसवाल ने सीजन में 14 मैचों में 1 शतक और 5 अर्धशतक लगाते हुए 625 रन बनाए थे. इसी प्रदर्शन के बाद उनकी भारतीय टीम में एंट्री हुई थी.
ये भी पढ़ें- “उसका हाथ हमेशा…”, हार्दिक पंड्या ने IPL 2024 से पहले रोहित शर्मा पर कही बड़ी बात, फैंस को नहीं होगा यकीन
ये भी पढ़ें- 23 रन पर गिरे दिल्ली के 7 विकेट, RCB को जिताने के लिए फिक्स था WPL 2024 का फाइनल? जानिए क्या है असलियत?