संजू सैमसन से लाख गुना ज्यादा अनलकी है ये खिलाड़ी, 53 की औसत से रन बनाने के बाद भी रोहित शर्मा नहीं दे रहे ODI में डेब्यू

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Rohit Sharma is not giving Yashasni Jaiswal a chance in ODIs in Team India

Rohit Sharma: भारतीय टीम में अकसर संजू सैमसम के चयन को लेकर बाते सामने आती रहती है. कई फैंस का मानना है कि संजू को उनकी काबिलियत के अनुसार मौका नहीं मिलता है. उन्हें अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी टीम इंडिया से नज़रअंदाज़ किया जाता है.

हालांकि इस लेख में हम जिस खिलाड़ी की बात करने जा रहे हैं, वो संजू सैमसन से भी शानदार बल्लेबाज़ी करता है. इस खिलाड़ी को 53 की औसत के साथ रन बनाने के बाद भी टीम इंडिया से नज़रअंदाज़ किया जाता है. रोहित शर्मा भी इस खिलाड़ी को वनडे प्रारूप में मौका नहीं देते हैं.

Rohit Sharma नहीं देते मौका

  • हम बात कर रहे हैं भारत के उभरते हुए सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल की, जायसवाल को अब तक भारत की ओर से वनडे प्रारूप में खेलने का मौका नहीं मिला है.
  • जबकि टेस्ट और टी-20 में इस खिलाड़ी ने भारत के लिए अब तक कई मैच खेल लिए हैं. लेकिन वनडे में इस खिलाड़ी को रोहित शर्मा मौका नहीं देते हैं. जायसवाल ने घरेलू टूर्नामेंट में लिस्ट A प्रारूप में कमाल की बल्लेबाज़ी भी की है, इसके बावजूद उन्हें मौका नहीं मिलता है.

ऐसा रहा है प्रदर्शन

  • लिस्ट A में मुंबई की ओर से हिस्सा लेते हुए जायसवाल ने कमाल का प्रदर्शन किया है. अब तक खेले गए 32 लिस्ट A मैच में इस खिलाड़ी ने 53.96 की औसत के साथ 1511 रनों को अपने नाम किया है.
  • इस दौरान इस खिलाड़ी ने 5 शतक के अलावा 7 अर्धशतक अपने नाम किए हैं. वनडे प्रारूप में शानदार प्रदर्शन के बाद भी जायसवाल ने अब तक वनडे में भारत के लिए डेब्यू नहीं किया है. उन्हें हाल ही में खेली गई श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में मौका मिला, जबकि वनडे सीरीज़ से उन्हें नज़रअंदाज़ होना पड़ा.

संजू का ऐसा रहा है प्रदर्शन

  • संजू का प्रदर्शन लिस्ट A में कमाल का नहीं रहा है. उन्होंने अब तक खेले गए मुकाबले 128 मैच में 33.85 की औसत के साथ 3623 रनों को अपने नाम किया है.
  • इस दौरान उन्होंने 10 शतक के अलावा 16 अर्धशतक अपने नाम किया है. फिलहाल संजू को भी श्रीलंका के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज़ से नज़रअंदाज़ कर दिया गया था.

ये भी पढ़ें: धोनी, रोहित और कपिल देव नहीं बल्कि ये दिग्गज है भारत का सबसे महान कप्तान, इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी ने बताया नाम

team india Rohit Sharma Sanju Samson Yashasvi jaisawal