Rohit Sharma: टीम इंडिया ने अपना आखिरी वनडे वर्ल्ड कप अपनी मेजबानी में 2011 में जीता था. भारत को चैंपियन बनाने में जिस खिलाड़ी ने अहम भूमिका निभाई थी, वो थे युवराज सिंह. इस बार एक बार फिर विश्व कप का आयोजन भारत में हो रहा है, जो 24 घंटे से भी कम समय में शुरू होने वाला है.
लेकिन इस बार टीम इंडिया के पास युवराज जैसा कोई खिलाड़ी नहीं है. लेकिन ऐसा नहीं था कि टीम के पास शुरू से ही ऐसा कोई खिलाड़ी नहीं था. टीम के पास ऐसे खिलाड़ी का विकल्प था. लेकिन रोहित शर्मा की कप्तानी में इस खिलाड़ी को जगह नहीं मिली.
Rohit Sharma की कप्तानी में इस खिलाड़ी के साथ हुई नाइंसाफी
वर्ल्ड कप 2023 के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में ईशान किशन को जगह मिली है. लेकिन यशस्वी जयसवाल को नजरअंदाज कर दिया गया. आपको बता दें कि जयसवाल दाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाज हैं, जो टीम को विस्फोटक शुरुआत दे सकते हैं. इसके अलावा वह पार्ट टाइम गेंदबाज भी हैं, जो जरूरत पड़ने पर बीच के ओवरों में गेंदबाजी कर सकते हैं, जैसे युवराज सिंह किया करते थे. वह मध्यक्रम में भी बल्लेबाजी कर सकते हैं. यशस्वी के उलट ईशान किशन यशस्वी जितने प्रभावी नहीं हैं.
ओपनिंग में ईशान किशन का रिकॉर्ड अच्छा
मालूम हो कि ईशान किशन भी दाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाज हैं. ओपनिंग में उनका रिकॉर्ड शानदार है. ओपनिंग करते हुए उन्होंने दोहरा शतक भी जड़ा है. लेकिन मध्यक्रम में किशन का बल्लेबाजी रिकॉर्ड बेहद खराब है. विकेटकीपर होने के चलते वे बॉलिंग भी नहीं कर सकते और ऐसे में टीम इंडीय के पास एक गेंदबाजी विकल्प कम भी हो जाता है जबकि केएल राहुल बतौर विकेटकीपर खेलते है.
लेकिन इन तमाम कमियों के बावजूद उन्हें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम में जगह मिली है. ऐसे में वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया को इस समस्या का सामना न करना पड़े. अगर ऐसा हुआ तो भारत का पिछले 10 साल से आईसीसी ट्रॉफी न जीत पाने का सपना एक बार फिर टूट जाएगा.
दोनों खिलाड़ियों के आंकड़े
इशान किशन ने टीम इंडिया के लिए अब तक 19 वनडे मैच खेले हैं. इशान किशन ने इन 19 मैचों में 776 रन बनाए हैं. वहीं उनका औसत 48.5 और स्ट्राइक रेट 106.74 है. इशान किशन के नाम वनडे फॉर्मेट में 1 शतक दर्ज है. इसके अलावा अगर यशस्वी जयसवाल की बात करें तो उन्होंने अभी तक वनडे क्रिकेट में भारत के लिए प्रदर्शन नहीं किया है. लेकिन अगर लिस्ट ए में जयसवाल का रिकॉर्ड देखें तो यह काफी अच्छा है. उन्होंने 32 मैचों में 58 की औसत से 1511 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 5 का आंकड़ा छुआ है. उन्होंने 7 बार फिफ्टी ठोकी है.
ये भी पढ़ें : वर्ल्ड कप 2023 को लेकर वकार यूनिस कि भविष्यवाणी, इस भारतीय खिलाड़ी को बताया ‘मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट’