Yashasvi Jaiswal has climbed 37 positions and becomes the 29th Ranked Icc test batter

Yashasvi Jaiswal: भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज़ खेल रही हैं, जिसके लिए बीसीसीआई चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने कई युवा खिलाड़ियों के साथ-साथ अनुभवी खिलाड़ियों को टीम का हिस्सा बनाया है. इस कड़ी में यशस्वी जायसवाल का भी नाम शुमार होता हैं, जिन्हें शुरुआती दो टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया में मौका दिया था. उन्होंने भी इस श्रृखंला में शानदार प्रदर्शन किया है. इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने के बाद उनके नाम एक खास उपलब्धि दर्ज हुई है.

Yashasvi Jaiswal के नाम बड़ी उपलब्धि

IND vs ENG

दरअसल इंग्लैंड के खिलाफ यशस्वी जायसवाल ने पहले मैच की पहली पारी में 80 रनों की आक्रामक पारी खेली थी. जबकि दूसरे मैच की पहली पारी में जायसवाल ने दोहरा शतक जमा कर इंग्लैंड के गेंदबाज़ों के घुटने टेक दिए. अब जायसवाल की इस पारी की वजह से उनका नाम आईसीसी टेस्ट बैटिंग रैकिंग्स में 29वें स्थान पर पहुंच गया है. उनके पास फिलहाल 632 अंक हैं. अगर जायसवाल आन वाले टेस्ट मैच में कुछ इस तरह की पारियां खेलने में कामयाब हो जाते हैं तो वे जल्द ही टॉप 10 में अपनी जगह बना सकते हैं.

टॉप 10 में केवल एक भारतीय

इंग्लैंड का गुरूर तोड़ने वाले यशस्वी जायसवाल पर मेहरबान हुई ICC, दे डाला ये खास ईनाम

इस वक्त आईसीसी टेस्ट बैटिंग रैकिंग्स पर नज़र डाला जाए तो पहले नंबर पर केन विलियमसन है, जिनके पास 864 अंक हैं. दूसरे नंबर पर 818 अंक के साथ स्टीव स्मिथ हैं. वहीं तीसरे नंबर पर इंग्लैंड के जो रूट है, जिनके पास 797 अंक हैं. 4 नंबर पर 786 अंक के साथ डैरिल मिचेल, जबकि 5 नंबर पर 768 अंक के साथ बाबर आज़म, 6 नंबर पर उस्मान ख्वाजा, जिनके पास 765 अंक हैं.

वहीं 7 नंबर पर विराट कोहली 760 अंक के साथ मौजूद है. विराट फिलहाल इंग्लैंड सीरीज़ में अब तक हिस्सा नहीं ले पाए हैं. 758 अंक के साथ 8 नंबर पर हैरी ब्रूक है. 9 नंबर पर डिमुथ करुणारत्ने और 10 नंबर पर मार्नस लाबुशेन हैं. करुणारत्ने के पास 750 अक हैं तो वहीं लाबुशेन के पास 746 अंक हैं.

डेब्यू मैच में काट चुके हैं भौकाल

Rohit Sharma-Yashasvi Jaiswal

आईपीएल 2023 सीज़न में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने 625 रन बनाए थे, जिसके बाद उन्हें वेस्टइंडीज़ दौरे पर पहली बार भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला. उन्होंने भी अपने डेब्यू टेस्ट मैच में शानदार 171 रनों की पारी खेली थी. इसके बाद उनका बल्ला रुकने का नाम नहीं ले रहा हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे मैच में 209 रनों की पारी खेली थी.

ये भी पढ़ें: IND vs ENG तीसरे टेस्ट में आखिरी बार मैदान पर उतरेगा ये भारतीय खिलाड़ी, रोहित शर्मा किसी कीमत पर नहीं देंगे मौका 

ये भी पढ़ें: श्रीलंका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज के लिए सेम 15 सदस्यीय टीम इंडिया का हुआ ऐलान, घमंडी खिलाड़ी बना कप्तान, तो पंत की हुई वापसी