ICC ने यशस्वी जायसवाल को दिया दोहरा शतक ठोकने का इनाम, तो रोहित-विराट का हुआ बुरा हाल, टेस्ट रैंकिंग में बड़ा उलटफेर

author-image
Pankaj Kumar
New Update
ICC ने Yashasvi Jaiswal को दिया दोहरा शतक ठोकने का इनाम, तो रोहित-विराट का हुआ बुरा हाल, टेस्ट रैंकिंग में बड़ा उलटफेर

Yashasvi Jaiswal: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने जब से अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया है तभी से अपने धमाकेदार प्रदर्शन के दम पर न सिर्फ भारतीय बल्कि पूरी दुनिया के क्रिकेट फैंस का दिल जीत रहे हैं. उन्होंने वनडे में डेब्यू नहीं किया है लेकिन टेस्ट और टी 20 में अपने प्रदर्शन से टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है. इसका फायदा उन्हें ताजा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में हुआ है.

Yashasvi Jaiswal की लंबी छलांग

Yashasvi Jaiswal Yashasvi Jaiswal

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली इनिंग में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने बेहतरीन दोहरा शतक लगाया था. इस पारी का जायसवाल को फायदा हुआ है और वे टेस्ट रैंकिंग में 37 स्थान की छलांग लगाते हुए 29 वें स्थान पर पहुँच गए हैं. जायसवाल ने जिस तरह की फॉर्म दिखाई है अगर वे उसे बरकरार रख सके तो जल्द ही वे टॉप 10 में आ सकते हैं.

टी 20 में भी जलवा बरकरार

Yashasvi Jaiswal Yashasvi Jaiswal

यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) का सिर्फ टेस्ट ही नहीं बल्कि टी 20 में भी कमाल का प्रदर्शन रहा है. साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी 20 सीरीज में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम पर उन्होंने आईसीसी की टी 20 रैंकिंग में भी लंबी छलांग लगाई थी. टी 20 रैंकिंग में वे फिलहाल 714 अंकों के साथ छठे स्थान पर हैं और सूर्यकुमार अलावा टॉप 10 में दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं.

करियर पर एक नजर

Yashasvi Jaiswal Yashasvi Jaiswal

यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से अपने अंतराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी और अपनी पहली पारी में ही शानदार शतक जड़ा था. अपने लगभग 6 महीने के अंतराष्ट्रीय करियर में 6 टेस्ट मैचों में 2 शतक और 2 अर्धशतक लगाते हुए वे 637 और 17 टी 20 मैचों में 1 शतक और 4 अर्धशतक लगाते हुए 502 रन बनाए हैं. वे जल्द ही वनडे फॉर्मेट में भी डेब्यू कर सकते हैं. उनके प्रदर्शन को देखते हुए भविष्य का बड़ा क्रिकेटर माना जाने लगा है.

ये भी पढ़ें- शुरु होने से पहले ही खत्म हुआ इस फ्लॉप खिलाड़ी का करियर, बीच सीरीज रोहित शर्मा निकालेंगे बाहर

ये भी पढ़ें- WTC प्वाइंट टेबल में भारत को तगड़ा झटका, ये फ्लॉप टीम बनी नंबर-1, जानिए कौन सी 2 टीम खेलेगी फाइनल

yashasvi jaiswal ICC Test Ranking