VIDEO: यशस्वी जायसवाल ने मुंह के बल डाइव लगाकर जमीन से 2 इंच ऊपर लपकी गेंद, तो बल्लेबाज का मुंह रह गया खुला का खुला

Published - 08 Apr 2023, 02:42 PM

यशस्वी जायसवाल ने मुंह के बल डाइव लगाकर जमीन से 2 इंच ऊपर लपकी गेंद, तो बल्लेबाज का मुंह रह गया खुला...

Yashasvi Jaiswal: आईपीएल 2023 का 11वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स (RR vs DC) के बीच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेल जा रहा है. इस मुकाबले में राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाए. जिसमें यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने पारी की शुरूआत करते हुए धमाकेदार पारी खेली. वहीं इस मैच के दौरान जायसवाल ने राइलो रूसो (Rilee Rossouw) का हैरतअंगेज कैच लपका जिसका विडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Yashasvi Jaiswal ने लपका अविश्वनिय कैच

No description available.

राजस्थान के गेंदबाजों के सामने दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं. दिल्ली ने 36 रनों के स्कोर पर अपने अहम तीन विकेट गंवा दिए. जिसमें साउथ अफ्राका के राइलो रूसो (Rilee Rossouw) का विकेट भी शामिल है.

रूसो अपने आउट होने के बाद कुछ समय तक विश्वास नहीं कर पाए कि वह आउट हो गए. उन्होंवे अश्विन के ओवर अच्छा कवर प्वाइंट पर शानदार शाट खेला लेकिन यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने उतना ही अच्छा कैच लपका.

दरअसल हुआ कुछ यू था राइलो रूसो ने कवर प्वाइंट पर रिवर्स स्वीप करते हुए झन्नाटेदार शाट्स खेला उनका यह शॉट्स देखकर ऐसा लगा कि चौका मिल जाएगा. लेकिन फिल्डर के रूप में तैनात यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) शानदार कैच लपका उन्होंने इस लॉ हाईट वाले इस को सहीं ढंग से शानदार कैच लपककर बल्लेबाज को चौका दिया. उनके इस कैच का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

https://twitter.com/cricbaaz21/status/1644681579745390593

जायसवाल ने 25 गेंदों में पूरा किया अर्धशतक

Yashasvi Jaiswal

इस मुकाबले में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) का आक्रामक अंदाज देखने को मिला.जायसवाल ने पहले ओवर की शुरुआती तीन गेंदों पर चौके जड़े. इसके बाद उन्होंने पांचवीं और छठी गेंद पर चौका मारा. इसी के साथ खलील अहमद आईपीएल 2023 में पारी के पहले ओवर में सबसे ज्यादा रन खर्च करने वाले गेंदबाज बन गए हैं. इस बीच जायसवाल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी 25 गेंदों में अर्धशतक ठोक डाला, लेकिन जायसवाल 31 गेदों में 60 रन बनाकर मुकेश कुमार के ओवर में आउट हो गए.

यह भी पढ़े: संजू सैमसन बने ‘सुपर-मैन’, हवा में 5 सेकंड तक उड़कर एक हाथ से लपका हैरतअंगेज कैच, वायरल हुआ VIDEO

Tagged:

IPL 2023 yashasvi jaiswal Rilee Rossouw RR vs DC
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर