Rohit Sharma: टीम इंडिया को अगले महीने जून में वेस्टइंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेलना है. भारत इस मेगा इवेंट में अपने अभियान की शुरुआत 5 जून से आयरलैंड के खिलाफ मैच खेलकर करेगा. भारत के पास जून में होने वाले इस टूर्नामेंट को जीतकर आईसीसी के 11 साल लंबे सूखे को खत्म करने का मौका है.
लेकिन मौजूदा हालात को देखकर लग रहा है. एक बार भारतीय टीम को फिर निराशा हाथ लग सकती है. क्योंकि खिलाड़ी का हालिया फॉर्म चिंता का विषय बन गया है. इनमें खुद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का नाम भी शामिल है, रोहित तक तो ठीक था. अब एक और खिलाड़ी भी खराब फॉर्म से जूझ रहा है, जिससे टीम इंडिया के फैंस की टेंशन बढ़ गई है, आइए आपको बताते हैं कि यह खिलाड़ी कौन है
Rohit Sharma की तरह इस खिलाड़ी ने भी खराब प्रदर्शन किया
- मालूम हो कि आईपीएल 2024 में टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन खराब दिख रहा है. जसप्रीत बुमराह और विराट कोहली को छोड़कर लगभग हर खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से निराश कर रहा है.
- खासकर उन खिलाड़ियों का प्रदर्शन ज्यादा निराशाजनक है, जिनका चयन वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया में हुआ है. इनमें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का नाम भी शामिल है.
- बतौर सलामी बल्लेबाज रोहित ने आईपीएल के शुरुआती मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया था. लेकिन अब उनकी लय पूरी तरह से बिगड़ती नजर आ रही है.
- इसी तरह राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले यशस्वी जयसवाल का भी खराब प्रदर्शन देखने को मिला है.
यशस्वी जयसवाल का फ्लॉप प्रदर्शन
- आपको बता दें कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ओपनिंग बल्लेबाज की जिम्मेदारी संभालेंगे.
- दूसरे ओपनर के तौर पर यशस्वी जयसवाल को मौका मिलेगा. लेकिन फिलहाल दोनों का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक है.
- टीम इंडिया में चयन से पहले भी जयसवाल का प्रदर्शन कुछ भी नहीं था. लेकिन उनके पिछले प्रदर्शन और टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने के उनके रवैये के कारण चयनकर्ताओं ने उन पर भरोसा दिखाया.
- उम्मीद थी कि उनके प्रदर्शन में कुछ अच्छा होगा. हालांकि, कुछ मैचों में उनका प्रदर्शन अच्छा भी रहा. लेकिन वह अपनी खराब फॉर्म में वापस आ गए हैं.
यशस्वी जयसवाल ने बेहद धीमी पारी खेली
- चेन्नई के खिलाफ खेले गए मैच में यशस्वी जयसवाल के स्कोर की बात करें तो उन्होंने सिर्फ 21 रन बनाए. ये 21 उन्होंने बहुत धीरे और 114 के धीमे स्ट्राइक रेट से बनाए
- आपको बता दें कि जयसवाल अपनी तूफानी और तेज शुरुआत वाली बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं
- लेकिन चेन्नई के खिलाफ उनका प्रदर्शन उनके कद के अनुरूप बिल्कुल नहीं है. अगर आईपीएल 2024 में उनके प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 11 मैचों में 33 की बॉलिंग रेट और 156 की स्ट्राइक रेट से कुल 333 रन बनाए हैं
ये भी पढ़ें : BAN vs ZIM: सिकंदर रजा के तूफान में उड़ी बांग्लादेश, जिम्बाब्वे ने घर में घुसकर 8 विकेट से चटाई धूल