यशस्वी जायसवाल की फिफ्टी से बर्बाद हुआ इन 3 खूंखार बल्लेबाजों का करियर, एक को कहते हैं जूनियर विराट

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Yashasvi Jaiswal की फिफ्टी से बर्बाद हुआ इन 3 खूंखार बल्लेबाजों का करियर, एक को कहते हैं जूनियर विराट

भारतीय युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने टीम इंडिया की लिए पिछले साल डेब्यू किया था। आईपीएल में बैक टू बैक धमाकेदार प्रदेशन करने के बाद उनके लिए टीम के दरवाजे खुले थे। 12 जुलाई को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच के जरिए यशस्वी जायसवाल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की दुनिया में अपना पहला कदम रखा।

इसके बाद उन्होंने (Yashasvi Jaiswal) धुआंधार बल्लेबाजी कर फैंस और टीम इंडिया मैनेजमेंट के दिल में खास छाप छोड़ी। लिहाजा, वह अब भारतीय चयनकर्ताओं की भविष्य की योजना का अहम हिस्सा हैं। वहीं, हाल ही में कप्तान रोहित शर्मा ने यशस्वी जायसवाल को अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में खेलने का मौका दिया।

इसका उन्होंने (Yashasvi Jaiswal) भरपूर फायदा उठाया और शानदार प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक जड़ डाला। उनकी इस पारी के साथ ही टीम इंडिया के तीन धुरंधरों का करियर खतरे में पड़ गया है। तो चलिए जानते हैं कि कौन है वो तीन खिलाड़ी जिनका करियर यशस्वी जायसवाल की फिफ्टी की वजह से मुश्किल में आ गया है?

Yashasvi Jaiswal के अर्धशतक की वजह से खतरे में पड़ा इन 3 खिलाड़ियों का करियर

शुभमन गिल 

Shubman Gill

टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज शुभमन गिल का प्रर्दशन पिछले साल काफी प्रभावशाली रहा था। उन्होंने अपनी तूफ़ानी बल्लेबाजी से भारत को कई मुकाबले जिताए थे। पूरे साल उनका बल्ला जमकर गरजा और उन्होंने दो हजार से भी ज्यादा रन बनाए। लेकिन पिछले कई महीनों से उनके परफ़ोर्मेंस ग्राफ नीचे गिरते नजर आ रहा है। इस साल उन्हें दो मुकाबले खेलने का मौका मिला और दोनों में ही वह बुरी तरह फ्लॉप हुए।

इस दौरान उन्होंने 23 की औसत से 69 रन बनाए। अफगानिस्तान के खिलाफ पहले मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया था, लेकिन वह छोटी पारी खेलकर पवेलीयन वापिस लौट गए। हालांकि, इसके बाद दूसरे टी20 में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को टीम का हिस्सा बनाया और उन्होंने अर्धशतक जड़ शुभमन गिल की जगह के लिए दावा ठोक दिया।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

ईशान किशन

Yashasvi Jaiswal: Ishan Kishan

पिछले कई दिनों से युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन का नाम सुर्खियों में बना हुआ है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में जगह नहीं मिलने के कारण उन्होंने निराश होकर टेस्ट सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया था। इसके बाद कई मीडिया रिपोर्ट्स ने दावा किया कि बीसीसीआई को उनका यह फैसला बिल्कुल पसंद नहीं आया, जिसके चलते ईशान किशन को अफगानिस्तान और इंग्लैंड के खिलाफ नज़रअंदाज़ कर दिया गया।

हालांकि, उनकी जगह टी20 सीरीज में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को मौका मिला और उन्होंने इसका बखूबी फायदा उठाया। वहीं, अब ईशान किशन का करियर मुसीबत में पड़ता जा रहा है। युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज को टीम में वापसी के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट का रुख कर दमदार प्रदर्शन दिखाना होगा।

पृथ्वी शॉ

publive-image

भारतीय चयनकर्ता पिछले कई सालो से टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को लगातार नजरअंदाज कर रहें. करीब तीन साल से वह टीम में वापसी के लिए तरस गए हैं। इस बीच उन्होंने घरेलू क्रिकेट में भी खूब धमाल मचाया है। इसके बावजूद सिलेक्टर्स ने पृथ्वी शॉ को टीम में मौका नहीं दिया है। पृथ्वी शॉ ने जब भारत के लिए साल 2018 में डेब्यू किया था तो वह विश्व के खतरनाक बल्लेबाजों में से एक थे।

लेकिन अपनी खराब फिटनेस की वजह से उन्हें टीम से लगातार बाहर रहना पड़ा। वहीं, हाल ही में आईपीएल 2023 में भी उनका बल्ला खामोश रहा था। इसके बाद अब कयास लगाए जा रहा है कि यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) की दमदार बल्लेबाजी ने पृथ्वी शॉ के लिए टीम इंडिया के सभी दरवाजे लगभग बंद कर दिए हैं।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

Prithvi Shaw indian cricket team ISHAN KISHAN yashasvi jaiswal shubman gill