यशस्वी जायसवाल की टीम इंडिया में एंट्री से बर्बाद हो जाएगा इन 5 खिलाड़ियों का करियर, 12 हजार से ज्यादा रन बनाने वाला लिस्ट में शामिल

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Yashasvi Jaiswal की टीम इंडिया में एंट्री से बर्बाद हो जाएगा इन 5 खिलाड़ियों का करियर

आईपीएल 2023 में राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने कमाल का प्रदर्शन किया है. उन्होंने अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया में दावा ठोक दिया है. वह लगातार अपने करियर में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. हालांकि उनके शानदार प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया के कई सलामी बल्लेबाज उनकी आतिशी पारी को देखकर कहीं ना कहीं निराश होंगे. यशस्वी जायसवाल ने इस सीज़न 12 मैचों में 52.27 के औसत के साथ 575 रन बनाए हैं.

गौरतलब है कि यशस्वी जायसवाल अपने धमाकेदार प्रदर्शन से टीम इंडिया के कई सलामी बल्लेबाजों का पत्ता काट दिया है और आज के इस लेख में हम बात कर रहे हैं उन पांच खिलाड़ियों के बारे में जिनका करियर यशस्वी जायसवाल ख़त्म कर सकते हैं. इस लिस्ट में भारत के 5 सलामी धुरंधर का नाम शामिल है.

केएल राहुल (KL Rahul)

publive-imageलखनऊ सुपर जायंट्स के सलामी बल्लेबाज और कप्तान केएल राहुल साल 2023 में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. उन्होंने अब तक खेले गए मैच में औसतन प्रदर्शन किया है. हालांकि केएल राहुल अब चोट के कारण लखनऊ सुपर जांयट्स का हिस्सा नहीं है. लेकिन यशस्वी जायसवाल के दमदार प्रदर्शन के बाद केएल राहुल का पत्ता टीम इंडिया से कट सकता है. केएल ने 9 मैच में 34.25 की औसत से 274 रन बनाए हैं और इन आंकड़ों के बाद उनका पत्ता टीम इंडिया से कट सकता है. फिलहाल केएल राहुल अपनी चोट से जूझ रहे हैं.

ईशान किशन (Ishan Kishan)

publive-imageमुंबई इंडियंस के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन का भी इस लिस्ट में नाम आता है. उन्होंने अब तक खेले गए मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया है। हालांकि ईशान ने अपनी पहचान बतौर सलामी बल्लेबाज के रूप में बनाई है. लेकिन वह कुछ मैच के अलावा अपना दमदार प्रदर्शन नहीं दिखा पाए हैं. उन्होंने इस सीजन 12 मैच खेलते हुए 30.50 की औसत से 366 रन बनाए हैं.

ईशान किशन ने 143.53 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी की है. हालांकि ईशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में दोहरा शतक भी ठोका था लेकिन आईपीएल 2023 में उनका प्रदर्शन यशस्वी जायसवाल के आगे फीका नजर आ रहा है.

पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw)

publive-imageदिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ का बल्ला इस सीजन बिल्कुल शांत रहा है. पृथ्वी शॉ के खराब प्रदर्शन की वजह से टीम के कप्तान डेविड वॉर्नर ने उन्हें बाहर का रास्ता भी दिखा दिया है. कभी पृथ्वी शॉ को टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज के रूप में देखा जाता था लेकिन उनके निराशाजनक प्रदर्शन ने उन्हें टीम इंडिया के स्क्वाड से बहुत दूर कर दिया है.

दिल्ली कैपिटल्स ने पृथ्वी शॉ को लगातार 6 मैच में मौका दिया. लेकिन उन्होंने 7.83 की औसत के साथ केवल 47 रन बनाए. आईपीएल में शॉ का खराब प्रदर्शन टीम इंडिया से उन्हें काफी दूर कर सकता है. टीम इंडिया में वापसी करने के लिए उन्हें ताबड़तोड़ मेहनत करनी होगी.

शिखर धवन (Shikhar Dhawan)

publive-imageसाल 2023 में शिखर धवन का बल्ला खूब गरजते हुए नजर आया है. शिखर धवन को टीम इंडिया से ड्रॉप कर दिया गया है. चयनकर्ता उनकी उम्र को ध्यान में रखते हुए शिखर को ज्यादा मौके नहीं देना चाहते है. शिखर बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और ऐसे में चयनकर्ता उनकी जगह यशस्वी जायसवाल को मौका देना चाहेंगे. हालांकि शिखर धवन के प्रदर्शन पर नजर डालें तो उनका औसत कमाल कर रहा है.

उन्होंने 50.86 की औसत के साथ 9 मैच में 356 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 143.55 का रहा है. शिखर धवन ने इस सीजन 3 अर्धशतक भी ठोका है. इस सीजन शिखर धवन का बेस्ट स्कोर 99 रन है. हालांकि शिखर के शानदार प्रदर्शन के बावजूद भी सिलेक्टर्स यशस्वी को मौका दे सकते हैं.

ऋतुराज गायकवाड़ (Rituraj Gaikwad)

publive-imageइस सीज़न अपने पहले मैच में ही धमाकेदार अर्धशतक लगाने वाले ऋतुराज गायकवाड ने भी टीम इंडिया के सिलेक्टर्स को काफी प्रभावित किया था. हालांकि शुरुआती मैच में चलने के बाद ऋतुराज गायकवाड की गाड़ी काफी धीमी पड़ गई. ऋतुराज भी टीम इंडिया के लिए बतौर सलामी बल्लेबाज एक अच्छे विकल्प हैं.

लेकिन यशस्वी जयसवाल के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद ऋतुराज गायकवाड के सिलेक्शन पर काले बादल मंडरा रहे हैं. ऋतुराज ने लगभग 40 की औसत से 11 मैच में 408 रन बनाए हैं. इस दौरान ऋतुराज ने दो अर्धशतक को भी अपने नाम किया है. हालांकि यशस्वी जायसवाल की टेक्निक के ऊपर चयनकर्ता ज्यादा भरोसा कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: दिल्ली कैपिटल्स की शर्मनाक हार पर भड़के ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज, बोले- ‘सबसे बकवास टीम है ये…’

Prithvi Shaw shikhar dhawan ISHAN KISHAN Rituraj Gaikwad IPL 2023