Yashasvi Jaiswal: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैच की टेस्ट सीरीज़ के दूसरे मैच में सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल ने शानदार दोहरा शतक लगाकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. उन्होंने इस मैच में 209 रनों की पारी खेली थी. हालांकि अब उनके दोहरे शतक लगाने के बाद टीम इंडिया के 3 खिलाड़ियों का टेस्ट करियर हमेश का लिए बर्बाद हो सकता है. माना जा रहा है कि जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) की मौजूदगी में इन 3 खिलाड़ियों को भारतीट टेस्ट टीम में जगह बनाने के लिए काफी मेहनत करनी होगी.
पृथ्वी शॉ
अपने डेब्यू टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले पृथ्वी शॉ इन दिनों टीम इंडिया से दूर चल रहे हैं. उन्हें खराब फॉर्म की वजह से टीम इंडिया से बाहर होना पड़ा था. हालांकि अब अब जायसवाल के दोहरे शतक के बाद शॉ की टेस्ट टीम में वापसी करना कठिन हो गया है. शॉ भी भारत के लिए टेस्ट में बतौर सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका निभाते थे, लेकिन खराब प्रदर्शन से बाहर हुए शॉ फिलहाल रणजी ट्रॉफी 2023-24 में भाग ले रहे हैं.
ईशान किशन
भारत के लिए अब तक दो टेस्ट मैच का अनुभव रखने वाले ईशान किशन ने साल 2023 में ही वेस्टइंडीज़ दौरे पर टेस्ट डेब्यू किया था. हालांकि इसके बाद उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 मैच की टेस्ट सीरीज़ के लिए चुना गया था, लेकिन उन्होंने मेंटल फटीग का हवाला देते हुए अपना नाम वापिस ले लिया. इसके बाद उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही सीरीज़ से नज़रअंदाज़ कर दिया गया. हालांकि अब जायसवाल के दोहरे शतक से उनकी वापसी मुश्किल होने वाली है. ईशान को टेस्ट फॉर्मेट में भारत के लिए बतौर सलामी बल्लेबाज़ के रूप में देखा जा रहा था, लेकिन यशस्वी ने अब इन बातों पर पूर्ण विराम लगा दिया है.
ऋतुराज गायकवाड़
आईपीएल 2023 में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद सलामी बल्लेबाज़ ऋतुराज गायकवाड़ को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेली गई 2 टेस्ट मैच की सीरीज़ के लिए चुना गया था. हालांकि गायकवाड़ को इस दौरे पर भारत की ओर से एक भी टेस्ट मैच खेलने का मौका नहीं दिया गया. अब उनकी राह और भी कठिन हो गई है. जायसवाल की मौजूदगी में उन्हें बतौर सलामी बल्लेबाज़ टेस्ट टीम में शामिल होना मुश्किल हो गया है.
ये भी पढ़ें: अजिंक्य रहाणे कप्तान, भुवनेश्वर-चहल-ईशान को मौका, श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान
ये भी पढ़ें: रोहित-कोहली नहीं बल्कि इस भारतीय कप्तान को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ कैप्टन मानते हैं ऋषभ पंत