भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने युवा बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को वेस्टइंडीज़ के खिलाफ़ भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने का मौका दिया है। 12 जुलाई से शुरू हुए मैच के जरिए उन्होंने क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप का पहला मैच खेला। अपने डेब्यू मैच में विस्फोटक प्रदर्शन कर उन्होंने क्रिकेट फैंस का दिल जीता। इस बीच उन्होंने विंडीज़ टीम के सामने अपना टेस्ट डेब्यू अर्धशतक भी जमाया। इसी के साथ यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) एक खास उपलब्धि अपने नाम दर्ज कर ली।
Yashasvi Jaiswal ने जड़ा अर्धशतक
डोमिनिका के विंडसर पार्क में भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। 13 जुलाई को मैच के दूसरे दिन का खेल खेला गया। जहां यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के बल्ले ने जमकर तहलका मचाया। इसी प्रदर्शन के बूते उन्होंने अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक भी जड़ा। गेंदबाज़ों की धुनाई करते हुए उन्होंने खूब रन बटोरें।
उन्होंने (Yashasvi Jaiswal) 104 गेंदों पर अपने पचास रन पूरे किए। अल्ज़ारी जोसेफ़ की गेंद पर उन्होंने अपना डेब्यू फिफ्टी ठोका। उनके अर्धशतक जड़ते ही भारतीय टीम का खेमा खुशी से झूम उठा। जहां एक तरफ डग आउट में राहुल द्रविड़, विराट कोहली और टीम के अन्य खिलाड़ी तालियां बजाते नजर आए तो वहीं मैदान पर रोहित शर्मा ने यशस्वी जायसवाल की पीठ थपथपाई।
गौरतलब है कि यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) आठवें ऐसे भारतीय बल्लेबाज़ हैं जिन्होंने अपने टेस्ट डेब्यू मैच में अर्धशतक जमाया है। यशस्वी जायसवाल के अलावा ये कारनामा शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, केसी इब्राहिम, मयंक अग्रवाल, सुनील गावस्कर, अरुण लाल और दिलावर हुसैन कर चुके हैं। हालांकि, शिखर धवन और पृथ्वी शॉट अपने अर्धशतक को शतक तब्दील करने में कामयाब रहें हैं।
यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा की मनमानी, यशस्वी जयसवाल को प्रैक्टिस में दी गंदी-गंदी गाली, वायरल हुआ VIDEO
यह भी पढ़ें: विंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच से पहले इमोशनल हुए विराट कोहली, अचानक द्रविड़ के लिए कही दिल छू लेने वाली बात
Yashasvi Jaiswal के डेब्यू फिफ्टी का वीडियो:
Maidaan ➡️ Maiden Test 50* @ybj_19 has arrived!
..#WIvIND #INDvWIonFanCode pic.twitter.com/CSYGdDh2xA
— FanCode (@FanCode) July 13, 2023