गुरूवार को राजस्थान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स का विजयरथ थमा। इस रथ को थमाने में संजू सैमसन की टीम के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की बहुत बड़ी भूमिका रही। उन्होंने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से सीएसके की टीम के गेंदबाजो के परखच्चे उड़ा कर रख दिए। उन्हें कमाल की बल्लेबाजी करने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। मैच में पुरस्कार मिलने के बाद उन्होंने सीनियर खिलाड़ी एमएस धोनी और विराट कोहली को अपनी सफलता का राज बताते हुए एक बड़ी प्रतिक्रिया दी है।
यशस्वी जायसवाल ने कही बड़ी बाते
पहले बल्लेबाजी करते हुए यशस्वी जायसवाल ने अपनी धाकड़ बल्लेबाजी से सीएसके के गेंदबाजो को जमकर रिमांड रक लिया। उन्होंने शानदार अंदाज में तेज शुरूआत करते हुए विपक्षी टीम के परखच्चे उड़ा कर रख दिए। इसी बीच प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद उन्होंने कोहली और धोनी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि,
"मैं गेंद को हिट करने की कोशिश कर रहा था लेकिन मुझे पता था कि हवा किस तरफ बह रही है, लेकिन मेरे दिमाग में यह भी स्पष्ट था कि मुझे जाना है और अच्छे क्रिकेट शॉट खेलने हैं। यह सिर्फ इस सीज़न की बात नहीं है, मैं टीम प्रबंधन के साथ प्रयास कर रहा हूं और धोनी सर और विराट भाई जैसे वरिष्ठ खिलाड़ियों से बात करता रहता हूं। मैं दबाव का लुत्फ उठाता हूं और जब दबाव होता है तो वहां रहना चाहता हूं। मैं केवल अपने स्ट्राइक रेट को ऊंचा रखने के बारे में सोच रहा था और मुझे पता था कि हमें इस सतह पर डिफेंड करने के लिए 200 की जरूरत है।"
यशस्वी जायसवाल ने जड़ा तूफानी अर्धशतक
यशस्वी जायसवाल इस साल सीजन 16 में जबरदस्त लय में चल रहे है। उन्होंने अभी तक कुल 4 अर्धशतक जमा दिए। उनके यह सभी अर्धशतक सभी बड़ी टीमो के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए आए है। इसी बीच उन्होंने सीएसके के खिलाफ 37वें मुकाबले में 43गेंद का सामना करते हुए 77 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। उनकी पारी में 8 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे। जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।
यह भी पढ़ें - मैच हाईलाइट्स: 34 चौके-13 छक्के, आखिरी 15 मिनट में धोनी के साथ हुई अनहोनी, 21 साल के लड़के ने CSK को किया पस्त