यशस्वी जायसवाल ने डेब्यू पर ही खत्म कर दिया राहुल द्रविड़ के चेले का करियर, अजीत अगरकर की साजिश कर गई काम

Published - 13 Jul 2023, 12:18 PM

Yashasvi Jaiswal ने डेब्यू पर ही खत्म कर दिया राहुल द्रविड़ के चेले का करियर, अजीत अगरकर की साजिश कर...

Yashasvi Jaiswal : भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच डोमिनिका में खेला जा रहा है। इस मैच के पहले ही दिन भारतीय टीम ने अपना दबदबा बना लिया। भारत ने पहले टेस्ट में शानदार शुरुआत करते हुए वेस्टइंडीज को सिर्फ 150 रन पर आउट कर दिया और फिर पहले दिन स्टंप्स तक 23 ओवर में बिना किसी नुकसान के 80 रन बना लिए हैं। इस मैच में अपना डेब्यू टेस्ट खेल रहे यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने शानदार खेल दिखाया है। इसके बाद ऐसी अटकलें लगने लगीं कि जल्द ही टीम इंडिया के एक खिलाड़ी का करियर खत्म हो सकता है।

Yashasvi Jaiswal 40 रन बनाकर खेल रहे

Yashasvi Jaiswal

इस डेब्यू टेस्ट में यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) वेस्टइंडीज के खिलाफ डोमिनिका में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले ही दिन 73 गेंदों में 40 रन बनाकर नाबाद हैं। यशस्वी जयसवाल ने अपनी पारी में 6 चौके लगाए। इसके साथ ही उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा का भी बखूबी साथ दिया। यशस्वी जयसवाल के इस प्रदर्शन से ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि केएल राहुल का टेस्ट करियर खत्म हो सकता है। क्योंकि बतौर ओपनर यशस्वी जयसवाल ने दिखा दिया है कि वो क्या कर सकते हैं।

केएल राहुल की जगह लेने के लिए यशस्वी जयसवाल तैयार

ऐसे में अगर यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) बतौर ओपनर अपनी जगह पक्की कर लेते हैं तो केएल राहुल की जगह खा सकते हैं। बता दें कि केएल राहुल फिलहाल चोटिल हैं, जिसके चलते वह टीम इंडिया से बाहर हैं। हालांकि, जल्द ही उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। उनकी गैरमौजूदगी में युवा बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल ने टीम इंडिया में अपना दावा ठोक दिया है। अगर यशस्वी जयसवाल इस मैच में बड़ी पारी खेलने में कामयाब होते हैं तो वह टीम इंडिया में केएल राहुल की जगह ले सकते हैं।

केएल राहुल ज्यादा अनुभवी बल्लेबाज

केएल राहुल की बात करें तो उनके पास अनुभव की कोई कमी नहीं है। उन्होंने टीम इंडिया के लिए 47 टेस्ट मैचों में 33.44 की औसत से 2642 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 7 शतक और 13 अर्धशतक भी लगाए हैं। वहीं अगर यशस्वी जयसवाल के फर्स्ट क्लास क्रिकेट पर नजर डालें तो उन्होंने 15 मैचों में 80.21 की औसत से 1845 रन बनाए हैं।

इसके अलावा उन्होंने 9 शतक और 2 अर्धशतक भी लगाए हैं। इस युवा बल्लेबाज ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट मैच में जिस तरह का जलवा दिखाया है, उसे देखते हुए कहा जा रहा है कि वह दिन दूर नहीं जब राहुल को संन्यास यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के चलते संयास लेना पड़ सकता है।

ये भी पढ़ें : अपने ही हमवतन खिलाड़ियों के के दुश्मन बने आर अश्विन, इन 3 दिग्गजों के रिकॉर्ड को किया ध्वस्त