Yashasvi Jaiswal: पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोशिएसन स्टेडियम में खेले जा रहे भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच दूसरे टेस्ट मुकाबले में मेहमान टीम ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। बेंगलुरु टेस्ट के बाद दूसरे टेस्ट की पहली पारी में भी टीम इंडिया के बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। हालांकि इसके बावजूद सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है। वह एक ऐसे मुकाम तक पहुंच गए हैं, जहां अभी तक विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जैसे बल्लेबाज भी नहीं पहुंच पाए हैं।
यह भी पढ़ेंः 'कप्तान किसी काम का नहीं है...', Rohit Sharma की कप्तानी से खुश नहीं है ये दिग्गज क्रिकेटर, की जमकर आलोचना
Yashasvi Jaiswal ने किया बड़ा कारनामा
जायसवाल ने इस साल टेस्ट क्रिकेट में 1000 रन पूरे कर लिए हैं। 23 साल की उम्र होने से पहले एक कैलेंडर ईयर में 1000 टेस्ट पूरे करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने। 23 साल से कम उम्र में ये मुकाम आज तक विराट कोहली, रोहित शर्मा या सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) जैसे खिलाड़ी भी हासिल नहीं कर पाए हैं। इस मामले में गारफील्ड सोबर्स सबसे आगे है जिनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 23 साल के होने से पहले सबसे ज्यादा 1193 रन दर्ज हैं।
इन बल्लेबाजों का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं Yashasvi Jaiswal
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले दो मुकाबलों में भले ही अभी तक जायसवाल का बल्ला शांत हो लेकिन उन्होंने पिछले कुछ मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन किया है। टीम इंडिया (Team India) को जायसवाल के 23 साल के होने से पहले कम से कम 3 टेस्ट मुकाबले खेलने हैं।
अगर वह इन 3 मुकाबलों में 190 रन बना देते हैं तो वह गारफील्ड सोबर्स के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। जबकि उनके पास एबी डिविलियर्स (AB De Villiers) जैसे एलिस्टर कुक (Alastair Cook) का रिकॉर्ड इसी सीरीज में तोड़ने का मौका है। डिविलियर्स 23 की उम्र से पहले 1008 और एलिस्टर कुक 1013 रन बना चुके हैं।
23 साल की उम्र से पहले एक कैलेंडर वर्ष में 1000+ टेस्ट रन
गारफील्ड सोबर्स (1958) : 1193 रन
ग्रीम स्मिथ (2003) : 1198 रन
एबी डिविलियर्स (2005) : 1008 रन
एलिस्टर कुक (2006) : 1013 रन
यशस्वी जायसवाल (2024) : 1003
यह भी पढ़ेंः बड़ी खबर: Hardik Pandya नहीं, बल्कि ये खिलाड़ी बनने वाला है मुंबई इंडियंस का कप्तान, सामने आया बड़ा अपडेट