यशस्वी जायसवाल ने दूसरे T20 के बाद रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले बल्लेबाज 

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Yashasvi Jaiswal ने दूसरे T20 के बाद रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले बल्लेबाज 

Yashasvi Jaiswal: रविवार को पल्लेकेले में भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच खेला गया. भारत ने इस मुकाबले को 7 विकेट से जीत लिया और सीरीज पर 2-0 से  अजय बढ़त बना ली. वहीं इस मुकाबल में भारत की ओर से पारी की शुरीआत करने आए यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) 200 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग की. जायसवाल ने 15 गेंदों में 30 रन ठोक डाले. इस पारी के साथ उन्होंने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर डाला और ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए.

 Yashasvi Jaiswal ने रच दिया इतिहास

  • टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी ने यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने श्रीलंका खिलाफ 30 रन बनाकर एक महारिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. उन्होंने मात्र 13 मैचों में एक 1 हजार रन पूरे कर लिए हैं.
  • जायसवाल साल 2024 में एक हजार रनों का छूने वाले पहले बल्लेबाज भी बन गए हैं. उन्होंने 1023 रन बनाए लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 4 अर्धशतक भी देखने को मिले.

साल 2024 में छुआ हजार रनों का आकंड़ा

  • यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) साल 2024 में तीनों प्रारूपों में 1 हजार रन पूरे करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. वहीं इस लिस्ट में श्रीलंका कुसल मेंडिस का नाम दूसरे स्थान पर है. जिन्होंने 26 मैचों में 888 रन बनाए हैं.
  • तीसरे पर इब्राहिम जादरान और चौथे स्थान पर भारतीय खिलाड़ी रोहित शर्मा का नाम है.  17 मैचों में 833 रन बना लिए हैं. वही पाचवें नबंर पर पथुम निशांका है. जिन्होंने 17 मैचों में 741 रन बनाए हैं.

टॉप-10 में इन तीन बल्लेबाजों ने बनाई जगह

  • साल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाजों में 3 खिलाड़ियों का नाम शामिल है. जिसमें टॉप पर यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) शामिल है.वहीं रोहित शर्मा और श्रीलंका दौरे पर उपकप्तान चुने गए शुभमन गिल का भी नाम शामिल है.
  • बता दें कि 13 मैचों में कुल  725 रन बनाकर 7वें पायदान पर हैं. अगर वह श्रीलंका के खिलाफ तीसरे मैच में खेलते हैं यह आकंड़ा ओर बढ़ सकता है. दूसरे मैच में गिल गर्दन में खिंचाव के कारण प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं बन सके.

यह भी पढ़े: पाकिस्तान की शर्मनाक हार, बांग्लादेश A टीम के सामने टेके घुटने, यहां देखें स्कोरकार्ड

indian cricket team yashasvi jaiswal