ICC टेस्ट रैंकिंग में यशस्वी जायसवाल ने लगाई लंबी छलांग, नंबर-1 बनने से सब सिर्फ इतने अंक दूर

Published - 21 Feb 2024, 09:17 AM

ICC Test Rankings में यशस्वी जायसवाल ने लगाई लंबी छलांग, नंबर-1 बनने से सब सिर्फ इतने अंक दूर

ICC Test rankings: इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने तीसरा मैच 434 रनों से जीत लिया. जीत के साथ भारत सीरीज में 2-1 से आगे है. इस जीत में यशवी जयसवाल ने बेहद अहम भूमिका निभाई. उन्होंने इस मैच में लगातार दूसरी बार दोहरा शतक लगाकर भारत को जीत का स्वाद चखाया. अब इस युवा खिलाड़ी को इस शानदार दोहरी शतकीय पारी का इनाम आईसीसी की ताजा पुरुष बल्लेबाजी टेस्ट रैंकिंग में मिला है. सिर्फ जयसवाल ही नहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को भी शतक लगाने के बाद रैंकिंग में फायदा हुआ है. आइए आपको बताते हैं ताजा टेस्ट रैंकिंग का हाल.

ICC Test rankings में Yashasvi Jaiswal को फायदा हुआ

मालूम हो कि सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में 214 रन की नाबाद पारी खेली थी. लगातार दो टेस्ट मैचों में दोहरा शतक लगाने के बाद 22 वर्षीय बाएं हाथ के बल्लेबाज को आईसीसी पुरुष टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग (ICC Test rankings) में भारी उछाल मिला है। वह 699 अंकों के साथ रैंकिंग में 15वें स्थान पर पहुंच गए. इससे पहले वह 14 पायदान नीचे थे. लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ दोहरा शतक लगाने के बाद उन्होंने 14 स्थान की छलांग लगाई.

रोहित शर्मा को भी फायदा हुआ

Rohit Sharma

आईसीसी पुरुष टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग (ICC Test rankings) में यशस्वी जयसवाल के अलावा रोहित शर्मा को भी काफी फायदा हुआ है. इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे मैच की पहली पारी में शतक लगाने के बाद रोहित एक पायदान ऊपर 12वें स्थान पर पहुंच गये हैं. इससे पहले वह 13वें स्थान पर थे. फिलहाल उनके 731 अंक हैं. रोहित के अलावा अन्य भारतीय बल्लेबाजों में विराट कोहली 752 अंकों के साथ टॉप 15 में सातवें स्थान पर हैं. काफी समय से क्रिकेट से बाहर चल रहे ऋषभ पंत 706 अंकों के साथ 14वें स्थान पर हैं.

वहीं दूसरी पारी में इंग्लैंड के शतक के करीब पहुंचने के बाद शुभमन गिल तीन पायदान ऊपर 35वें स्थान पर पहुंच गए हैं. नवोदित सरफराज खान और ध्रुव जुरेल ने क्रमशः 75वें और 100वें स्थान पर रैंकिंग में प्रवेश किया है.

 Yashasvi Jaiswal , Rohit Sharma , ICC Men's Test Rankings, ICC Test rankings

केन विलियमसन इस नंबर पर काबिज

आईसीसी पुरुष टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग(ICC Test rankings) में अन्य बल्लेबाजों का हाल जानें तो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक जड़ने के बाद केन विलियमसन 893 अंकों के साथ बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर काबिज हो गए हैं. आपको बता दें कि सात टेस्ट मैचों में विलियमसन का यह सातवां शतक है. इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट को 2 स्थान का नुकसान हुआ है। वह 766 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर आ गए हैं. इससे पहले वह तीसरे स्थान पर थे. आपको बता दें कि भारत के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में रूट का बल्ला काफी खामोश रहा है, जिसका असर उनकी आईसीसी रैंकिंग पर पड़ा है.

ये भी पढ़ें : ‘मैं अंधा नहीं हूं… ‘ चौथे टेस्ट से पहले जब इस खिलाड़ी पर उठा सवाल तो भड़क गए कोच, सुनाई खरी-खोटी

Tagged:

ICC Test Rankings Rohit Sharma yashasvi jaiswal
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.