Yashasvi Jaiswal ने महीनेभर के अंदर ही फिर बदली अपनी घरेलू टीम, गोवा नहीं अब इस टीम के लिए खेलेंगे युवा खिलाड़ी

Published - 09 May 2025, 05:14 PM | Updated - 09 May 2025, 05:20 PM

yashasvi jaiswal , team india , mumbai cricket

Yashasvi Jaiswal: भारतीय टीम के यशस्वी जायसवाल ने यू-टर्न ले लिया है। भारतीय टेस्ट टीम के सलामी बल्लेबाज ने मुंबई से गोवा जाने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) मांगा था। लेकिन अब एक महीने के यू-टर्न के बाद 23 वर्षीय बाएं हाथ के बल्लेबाज ने एनओसी वापस लेने की अपील की है। अब उन्होंने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) को ईमेल लिखकर बताया है कि वह आगामी घरेलू सत्र में मुंबई के लिए खेलने के लिए उपलब्ध हैं। क्या है मामला, आइए आपको बताते हैं...?

Yashasvi Jaiswal ने एक महीने के अंदर ही अपने फैसले पर यू-टर्न ले लिया

Yashasvi Jaiswal Family

यशस्वी जायसवाल ने मुंबई क्रिकेट से कहा कि वह पारिवारिक कारणों से गोवा में खेलने के बारे में सोच रहे थे। लेकिन उनकी वह योजना टल गई, ऐसा इंडियन एक्सप्रेस ने अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया है। रिपोर्ट के अनुसार, जायसवाल ने ईमेल में लिखा, "मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि मेरी एनओसी वापस लेने की अपील पर विचार करें। मैंने पारिवारिक कारणों से गोवा जाने का फैसला किया था, लेकिन अब वह योजना स्थगित हो गई है। इसलिए, मैं ईमानदारी से अनुरोध करता हूं कि मुझे इस सीजन में मुंबई के लिए खेलने की अनुमति दी जाए। मैंने यह एनओसी बीसीसीआई या गोवा क्रिकेट एसोसिएशन को नहीं दी है।"

कप्तानी के कारण Yashasvi Jaiswal ने मुंबई छोड़ने का फैसला किया

हालांकि, मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने अभी तक इस पर कोई अंतिम फैसला नहीं लिया है। आपको बता दें कि अप्रैल में जायसवाल ने गोवा जाने के लिए एमसीए से एनओसी मांगकर सभी को चौंका दिया था। उन्होंने निजी कारण बताए थे। जायसवाल ने कहा कि गोवा की कप्तानी की जिम्मेदारी मिलने के बाद उन्होंने यह फैसला लिया।

जायसवाल ने पहले कहा था, "गोवा ने मुझे नई जिम्मेदारी दी थी और नेतृत्व की भूमिका की पेशकश की थी। मेरा पहला लक्ष्य भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन करना है और जब मैं राष्ट्रीय टीम के साथ नहीं रहूंगा, तो मैं गोवा के लिए खेलने और प्रतियोगिता में उन्हें आगे ले जाने की कोशिश करूंगा। यह मेरे लिए एक बड़ा मौका था और मैंने इसे स्वीकार कर लिया।"

प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 13 शतक और 12 अर्धशतक

प्रथम श्रेणी करियर की बात करें तो यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने अब तक प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 36 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 66 पारियों में बल्लेबाजी की है और 5 बार नाबाद रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कुल 3712 रन बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 265 रन रहा है। उनका बल्लेबाजी औसत 60.85 है जो बेहद शानदार है। इन पारियों में उन्होंने 5606 गेंदों का सामना किया और उनका स्ट्राइक रेट 66.21 रहा।

जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने इस प्रारूप में अब तक 13 शतक और 12 अर्धशतक लगाए हैं, जो उनकी निरंतरता और लंबी पारी खेलने की क्षमता को दर्शाता है। इसके अलावा उनके ऑस्ट्रेलिया दौरे की बात करें तो 2024-25 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में जायसवाल ने पांच टेस्ट मैचों में 43.44 की औसत से 391 रन बनाए। वह भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में से एक रहे, उन्होंने एक शतक और दो अर्धशतक लगाए।

ये भी पढिए: Shubman Gill ने पाकिस्तान के खिलाफ बढ़ाया भारतीय सैनिकों का हौसला, बोले- "जो राष्ट्र के लिए बलिदान दे वो..."

Tagged:

mumbai cricket team team india yashasvi jaiswal
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.