टीम इंडिया के सबसे युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) इन दिनों अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं. गिल आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने. उन्होंने अपनी बेहतरीन बैटिंग के दम काफी कम समय में ही तीनों फॉर्मॅट में अपनी जगह पक्की कर ली है. लेकिन टीम इंडिया में ऐसे बल्लेबाज की एंट्री होने जा रही है. जिसकी वजह से गिल की जगह खतरे में पड़ सकती है. इस युवा खिलाड़ियों ने अपनी बल्लेबाजी से हर किसी को दिवाना बना लिया है. आइये जानते हैं उस धुरंधर खिलाड़ी के बारे में...
खतरे में पड़ी शुभमन गिल की जगह?
क्रिकेट पंड़ितों ने युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) में टीम इंडिया का भविष्य दिखने लगा है. जबकि कुछ का मानना है कि गिल जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे हैं. उस लिहाज से वह आने वाले समय में किंग कोहली को पीछे छोड़ सकते हैं.
लेकिन इस समय भारत में एक बाद एक टैलेंटेड खिलाड़ी सामने आ रहे हैं. जो टीम इंडिया में डेब्यू करने के लिए ताबड़तोड़ अंदाज में रन बना रहे हैं. जिसकी वजह से भारतीय टीम में कंपटीशन काफी बढ़ गया है. ऐसे में एक धुरंधर खिलाड़ी की टीम इंडिया में एंट्री होने जा रही है जो शुभमन गिल (Shubman Gill) की जगह ले सकता है.
ये खिलाड़ी काट सकता है गिल का पत्ता?
भारतीय खिलाड़ी यशस्वी जायस्वाल (Yashasvi Jaiswal) की वजह से शुभमन गिल (Shubman Gill) की जगह खतरे में नजर आ रही है. 21 साल के बांए हाथ के सलामी बल्लेबाजी ने अपनी बैटिंग से काफी प्रभावित किया है. भविष्य में यह खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए पारी की शुरूआत कर सकता है,
जायसवाल भारत के अंडर-19 और घरेलु क्रिकेट मे मुंबई के लिए खेलते हैं. उन्होंने इस पोजिशन पर खेलते हुए रनों का अंबार लगाया है. उन्हें पारी शुरूआत करते हुए रन बनाना काफी पसंद है. उन्होंने अक्टूबर 2019 लिस्ट ए में खेलते हुए दोहरा शतक लगया था. जयवाल सबसे कम उम्र में दोहरा शतक लगाने बनाने वाले दुनिया के सबसे युवा क्रिकेटर बन गए थे
बता दें कि आईपीएल राजस्थान रॉयल्स ने यशस्वीसाल 2020 में ₹2.4 करोड़ में खरीदा था. जिसके बाद से वह इसी टीम के लिए खेल रहे हैं. उन्होंने इस सीजन में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 14 मैचों में 625 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले 4 अर्धशतक औऱ 1 शतक देखने को मिला. जबकि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शानदार आंकड़े हैं. 15 मैचों में 80 की शानदार औसत बल्लेबाजी करते हुए 1845 रन बनाए हैं. जिसमें 9 शतक और 2 अर्धशतक शामिल है.