अजीत अगरकर को वनडे के लिए मिला अगला रोहित शर्मा, वर्ल्ड कप के बाद लेंगे हिटमैन की जगह!

Published - 19 Nov 2023, 09:01 AM

yashasvi jaiswal can replaced rohit sharma in team india after world cup 2023

Rohit Sharma: टीम इंडिया इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप 2023 का फाइनल खेलने जा रही है, जहां कप्तान रोहित शर्मा शानदार प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं. इस मेगा टूर्नामेंट में हिटमैन के बल्ले से काफी अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला है. इस टूर्नामेंट में उनके बल्ले से खूब रन देखने को मिले हैं. इस टूर्नामेंट के बाद क्रिकेट जगत में अटकलें हैं कि वह वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे. ऐसे में हिटमैन के बाद टीम इंडिया में उनकी जगह कौन ले सकता है, आइए आपको बताते हैं.

ये खिलाड़ी लेगा टीम इंडिया में Rohit Sharma की जगह

Yashasvi jaiswal

आपको बता दें कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) फिलहाल 36 साल के हैं. इस उम्र में खिलाड़ी अक्सर वनडे फॉर्मेट खेलना बंद कर देते हैं. ऐसे में रोहित को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं कि वह भी इस विश्व कप के बाद वनडे फॉर्मेट छोड़ देंगे. हालांकि, अगर वह इस फॉर्मेट को छोड़ते हैं तो यशस्वी जयसवाल उनकी जगह ले सकते हैं. आपको बता दें कि ईशान किशन भी रोहित की जगह लेने के दावेदार हैं लेकिन वह लगातार रन बनाने में नाकाम रहे हैं. ऐसे में इस बात की अधिक संभावना है कि अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति जल्द ही जयसवाल को वनडे में मौका देगी.

केएल राहुल संभाल सकते हैं कप्तानी

yashasvi jaiswal

अगर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) वनडे से संन्यास लेते हैं तो केएल राहुल टीम इंडिया की कप्तानी की जिम्मेदारी संभालते नजर आ सकते हैं. टीम मैनेजमेंट के पास ओपनर के तौर पर यशस्वी जयसवाल का विकल्प भी हो सकता है. दक्षिण अफ्रीका दौरे से भारतीय चयनकर्ता की मानसिकता स्पष्ट हो जाएगी. मालूम हो कि वर्ल्ड कप के बाद सबसे पहले भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के साथ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. इस सीरीज में टीम के चयन से यह साफ हो जाएगा कि भारतीय चयनकर्ता वनडे में जयसवाल को मोका देंगे या नहीं. हालांकि इस बात की पूरी संभावना है कि जयसवाल इस सीरीज के वनडे फॉर्मेट में खेलते नजर आएंगे.

यशस्वी जयसवाल अपने खतरनाक प्रदर्शन से ध्यान खींचने में रहे हैं कामयाब

आईपीएल 2023 के दौरान अपनी शानदार बल्लेबाजी से सभी के दिलों में अपनी जगह बनाने के बाद यशस्वी जयसवाल ने कम समय में ही टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की कर ली थी. यशस्वी ने इसी साल वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट और टी20 डेब्यू किया था और अब वह जल्द ही वनडे टीम में भी डेब्यू करते नजर आ सकते हैं. यशस्वी जयसवाल के अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 2 टेस्ट और 8 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश: 266 और 232 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें: “अरे फोन बंद रखो यार”, प्रेस कॉन्फ्रेंस में फोन बजने पर भड़के रोहित शर्मा, सरेआम पत्रकारों को लगाई लताड़, VIDEO वायरल

Tagged:

team india World Cup 2023 Rohit Sharma yashasvi jaiswal
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर