Virat Kohli: दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक है. उनके आंकड़े इस बात की गवाही देते हैं. फॉर्मेट कोई भी हो, पूरी दुनिया के क्रिकेट में विराट का सिक्का चलता है. भविष्य में शायद ही कोई उनकी बराबरी कर पाएगा. लेकिन भारत को हाल ही में एक ऐसा खिलाड़ी मिला है, जो विराट के टी20 करियर रिकॉर्ड की बराबरी करने का दम रखता है. इस बात का अंदाजा खिलाड़ी की हालिया ताबड़तोड़ बल्लेबाजी को देखकर लगाया जा सकता है. आइए आपको बताए कौन है ये बल्लेबाज?
टी20 में Virat Kohli की जगह ले सकता है ये खिलाड़ी
मालूम हो कि टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैचों की सीरीज खेली थी, जिसमें विराट कोहली (Virat Kohli) पारिवारिक कारणों से नहीं खेल सके थे. लेकिन बावजूद इसके विराट की टीम इंडिया ने ये सीरीज जीत ली. भारत ने इंग्लैंड को उसके घर में 4-1 के बड़े अंतर से हराया.
टीम इंडिया की सीरीज जीत में सभी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. लेकिन जिस खिलाड़ी का प्रदर्शन सबसे शानदार रहा. वो हैं ओपनिंग तूफानी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल. 23 साल के इस बल्लेबाज ने इंग्लैंड के खिलाफ बेहद तूफानी बल्लेबाजी कर भारत को सीरीज जिताने में मदद की.
यशस्वी जयसवाल ने शानदार प्रदर्शन किया
यशस्वी जयसवाल को इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड भी मिला. आपको बता दें कि यशस्वी ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों में 712 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से दो दोहरे शतक भी देखने को मिले. इंग्लैंड के खिलाफ यशस्वी का इतना तूफानी प्रदर्शन देख ऐसा लगा मानो वह टेस्ट क्रिकेट में नहीं बल्कि टी20 क्रिकेट में बल्लेबाजी कर रहे हों. यही वजह है कि यह युवा बल्लेबाज टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की पहली पसंद बन गया. अब बात करते हैं विराट कोहली (Virat Kohli) की.
यशस्वी के कारण बाहर हो सकते है विराट!
विराट कोहली (Virat Kohli)टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भी टीम इंडिया का हिस्सा होंगे. लेकिन पिछले कुछ दिनों से ये चर्चा जोरों पर है कि उन्हें इस मेगा इवेंट से बाहर किया जा सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि वेस्टइंडीज और अमेरिका की धीमी पिच उन्हें रास नहीं आएगी. हालांकि इस खबर को कई क्रिकेट विशेषज्ञ फर्जी बता रहे हैं और सभी का मानना है कि उन्हें टीम में जगह मिलेगी. लेकिन अगर ये खबर सच है और अगर कोहली का चयन टीम इंडिया में नहीं होता है तो इसकी वजह जयसवाल भी हो सकते हैं.
विराट कोहली की जगह पर इस वजह से खतरा
ऐसा इसलिए क्योंकि विराट कोहली (Virat Kohli) टीम कॉम्बिनेशन में फिट नहीं बैठते. आपको बता दें कि कोहली नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हैं. लेकिन मौजूदा स्थिति को देखते हुए. उनके लिए प्लेइंग 11 में जगह बनाना मुश्किल हो रहा है. प्लेइंग 11 में टॉप 6 की बात करें तो रोहित के साथ यशस्वी जयसवाल को ओपनर के तौर पर मौका दिया जाएगा.
जयसवाल अभी युवा खिलाड़ी हैं और जिस तरह से उन्होंने तूफानी खेल दिखाया है. वह पहली ही गेंद से आक्रामक खेलने की कोशिश करते हैं. इस तरह का खेल आजकल टी20 क्रिकेट में खेला जा रहा है. ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप में टीम प्रबंधन उन्हें किसी भी तरह से नजरअंदाज नहीं कर सकते है.
यशस्वी जयसवाल का दावा मजबूत
अन्य खिलाड़ियों पर नजर डालें तो सूर्यकुमार यादव को भी मौका मिलना तय है, उनके बाद विकेटकीपर खिलाड़ी और फिर रिंकू सिंह को मौका मिलना तय है, ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने हाल ही में टी20 में जो खेल दिखाया है. उसे नजरअंदाज करना मुश्किल है. फिर टीम में उपकप्तान हार्दिक पंड्या की जगह बनती है.
ऐसे में मौजूदा हालात को देखते हुए विराट कोहली (Virat Kohli) टीम में नहीं बैठ रहे हैं. लेकिन अगर विराट ओपनिंग करते हैं तो उन्हें टीम इंडिया में मौका मिल सकता है. लेकिन सलामी बल्लेबाज के तोर पर यशस्वी जयसवाल का दावा मजबूत है, जिसे मुश्किल टीम प्रबंधन नजरअंदाज करेगा.
किसमे कितना है दम?
विराट कोहली (Virat Kohli) के टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने 117 मैचों की 109 पारियों में 31 बार नाबाद रहते हुए कुल 4037 रन बनाए हैं. ये अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इस प्रारूप में किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सबसे ज्यादा रन हैं. उनका उच्चतम स्कोर 122 रन है. यह उनका एकमात्र शतक है, लेकिन उनके बल्ले से 37 अर्धशतक निकले हैं.
यशस्वी जयसवाल के टी20 करियर की बात करें तो उनका करियर कोहली के मुकाबले किसी भी हद तक मेल नहीं खाता है. लेकिन छोटा करियर होने के बावजूद इस खिलाड़ी का टी20 करियर प्रभावी रहा है. 17 टी20 इंटरनेशनल मैचों में यशस्वी ने 33 की औसत से 502 रन जोड़े हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 3 अर्धशतक भी निकले हैं. बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 17 टी20 मैचों में 28 छक्के और 55 चोक लगाए हैं.