IND vs ZIM: अभिषेक शर्मा या यशस्वी जायसवाल, तीसरे टी20 में गिल के साथ कौन करेगा ओपनिंग, हो गया ऐलान!

author-image
Nishant Kumar
New Update
yashasvi jaiswal , Shubman Gill , Abhishek Sharma , IND vs ZIM

भारत और जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज में दो मैच खेले जा चुके हैं और दोनों टीमों ने एक-एक मैच जीता है। अब सीरीज का अगला मैच दोनों टीमों के बीच 10 जुलाई को खेला जाएगा। इस मैच में टीम इंडिया कैसी प्लेइंग 11 के साथ मैदान में उतरेगा, इसको लेकर काफी चर्चा हो रही है। खासकर ओपनिंग स्लॉट को लेकर काफी चर्चा है। क्योंकि एक स्थान के लिए दो बल्लेबाजों में होड़ लगी हुई है। तो ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि तीसरे मैच में टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी कौन हो सकती है।

IND vs ZIM: अभिषेक शर्मा तीसरे मैच से होंगे बाहर

  • आपको बता दें कि भारत और जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) सीरीज के दूसरे मैच में अभिषेक शर्मा टीम इंडिया के हीरो रहे।
  • उनके द्वारा खेली गई शतकीय पारी की बदौलत भारत ने जीत दर्ज की। जीत के बाद कप्तान शुभमन गिल ने उन्हें जीत की वजह भी बताई।
  • लेकिन शतक लगाने के बावजूद अभिषेक को बाहर किया जा सकता है। उन्हें बाहर करने की वजह कोई और नहीं बल्कि यशस्वी जायसवाल हैं।

शुभमन गिल का तीसरे मैच में खेलना तय

  • बता दें कि भारत बनाम जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) सीरीज के लिए यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन और शिवम दुबे को टीम इंडिया में मौका दिया गया था।
  • लेकिन तीनों खिलाड़ियों को पहले दो मैचों में आराम दिया गया था। लेकिन तीसरे मैच से उनकी वापसी हुई है।
  • इन तीनों खिलाड़ियों के आने से भारतीय टीम मजबूत हुई है। लेकिन ओपनिंग स्लॉट को लेकर टीम मैनेजमेंट के सामने समस्या है।
  • कप्तान के तौर पर शुभमन गिल की जगह एक सलामी बल्लेबाज के लिए तय है। लेकिन दूसरे ओपनर के तौर पर जायसवाल और अभिषेक में से किसे चुना जाएगा इस पर संशय है।

यशस्वी जायसवाल को मिलेगा मौका

  • गौरतलब है कि अभिषेक शर्मा ने दूसरे मैच में 46 गेंदों में तूफानी शतक जड़कर भारत को जीत दिलाई थी।
  • वही यशस्वी जायसवाल टीम इंडिया के आक्रामक बल्लेबाजों में से एक हैं। वह शानदार भी हैं, इसलिए टीम इंडिया के लिए उन्हें बाहर करना मुश्किल होगा।
  • पूरी संभावना है कि जिम्बाब्वे के खिलाफ ( IND vs ZIM) पक्की है। तीसरे मैच में शतकवीर अभिषेक शर्मा की जगह यशस्वी जायसवाल शुभमन गिल के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे।
  • अगर प्लेइंग 11 की बात करें तो नीचे देखा जा सकता है कि भारत इन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतार सकता है।

IND vs ZIM जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे टी20 के लिए संभावित टीम इंडिया

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, आवेश खान, मुकेश कुमार और रवि बिश्नोई।

ये भी पढ़ें: 7 अगस्त से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए हुआ टीम का ऐलान, 34 साल का ये फ्लॉप खिलाड़ी बना कप्तान

abhishek sharma yashasvi jaiswal shubman gill IND vs ZIM