Rohit Sharma की 264 रन की पारी का रिकॉर्ड तोड़ने का दम रखता है ये भारतीय बल्लेबाज, हर तीसरी गेंद पर जड़ता है SIX
Rohit Sharma की 264 रन की पारी का रिकॉर्ड तोड़ने का दम रखता है ये भारतीय बल्लेबाज, हर तीसरी गेंद पर जड़ता है SIX

भारतीय धाकड़ बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कई बड़े-बड़े कारनामे किए हैं। उन्होंने अविश्वसनीय रिकॉर्ड स्थापित करके दुनिया में अपनी पहचान बनाई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले इस बल्लेबाज ने वनडे क्रिकेट में एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया है जिन्हें तोड़ने का सपना हर खिलाड़ी देखता है।

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नाम 264 रनों का शानदार रिकॉर्ड है, जिसे ध्वस्त करने की ताकत टीम इंडिया के 22 वर्षीय बल्लेबाज के पास है। इस खिलाड़ी ने पिछले कुछ समय में अपनी बल्लेबाजी से खूब धमाल मचाया है। 

Rohit Sharma के 264 रन के रिकॉर्ड को तोड़ सकता है ये बल्लेबाज 

  • अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जब भी महान पारियों की बात होती है तो रोहित शर्मा की 264 रन की अविस्मरणीय पारी का ज़िक्र जरूर होता है। उन्होंने वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा व्यक्तिगत स्कोर वाली पारी खेली।
  • हिटमैन के इस रिकॉर्ड को तोड़ना बल्लेबाजों के लिए चुनौती है। लेकिन भारतीय युवा बल्लेबाज लेकिन यशस्वी जायसवाल एक ऐसा हैं जो इस मामले में रोहित शर्मा से आगे निकलने की क्षमता रखता है।
  • यशस्वी जायसवाल ने पिछले साल ही भारत के लिए डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने आक्रमक बल्लेबाजी करते हुए कई शानदार पारी खेली और फैंस के दिलों मे जगह बनाई।

Rohit Sharma से आगे निकलेगा ये धुरंधर 

  • इसलिए अब युवा बल्लेबाज को रोहित शर्मा के रिकॉर्ड को तोड़ने का दावेदार माना जा रहा है। हालांकि, यशस्वी जायसवाल को अभी तक वनडे क्रिकेट में डेब्यू का मौका नहीं मिला है।
  • उन्होंने टेस्ट और टी20 क्रिकेट में पदार्पण किया है। 9 टेस्ट मैच की 16 पारियों में 1028 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक और चार अर्धशतक शामिल है।
  • इस दौरान यशस्वी जायसवाल के बल्ले से दोहरा शतक भी निकला है। भारत में इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने 214 रनों की यादगार पार खेली थी।

श्रीलंका के खिलाफ Rohit Sharma ने रचा था इतिहास 

  • 13 नवंबर 2014 को ईडन गार्डन्स में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए वनडे मैच में उन्होंने 173 गेंदों पर 33 चौकों और 9 छक्कों की मदद से 264 रन बनाए थे।
  • उनकी इस पारी की मदद से भारतीय टीम 153 रन से जीत दर्ज कर पाई। हालांकि, अब तक कोई भी रोहित शर्मा के इस रिकॉर्ड को तोड़ नहीं पाया है।

यह भी पढ़ें: RCB के बल्लेबाज का कोहराम, DPL टी20 लीग 2024 में लाया तूफानी, 121 रन ठोक हिला दी दुनिया

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित! 2 नए विकेटकीपर्स का डेब्यू, 7 ऑलराउंडर शामिल