रोहित शर्मा ने अपनी ही कप्तानी में तैयार किया दूसरा 'हिटमैन', ODI में 250 रन जड़ने का रखता है दम

author-image
Nishant Kumar
New Update
Rohit Sharma ने अपनी ही कप्तानी में तैयार किया दूसरा 'हिटमैन', ODI में 250 रन जड़ने का रखता है दम

Rohit Sharma: रोहित शर्मा एक बेहतरीन कप्तान होने के साथ-साथ एक बेहतरीन बल्लेबाज भी हैं। यही वजह है कि उन्हें हिटमैन के नाम से भी जाना जाता है। रोहित एकमात्र ऐसे भारतीय बल्लेबाज हैं, जिन्होंने भारत के लिए वनडे में तीन बार दोहरा शतक लगाया है। अब भारतीय टीम को हिटमैन जैसा एक और बल्लेबाज मिल गया है। खास बात यह है कि इस खिलाड़ी को रोहित की कप्तानी में तैयार किया गया है। कौन है यह खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं

Rohit Sharma की कप्तानी में तैयार हुआ एक और हिटमैन

  • आपको बता दें कि यशस्वी जायसवाल ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू किया था। फिर इसके बाद उन्होंने टी20 में भी डेब्यू किया।
  • अपने डेब्यू मैच से ही इस बल्लेबाज ने दिखा दिया कि भारतीय टीम में उनकी मौजूदगी लंबे समय तक रहने वाली है।
  • ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि जायसवाल एक आक्रामक बल्लेबाज होने के साथ-साथ एक शातिर बल्लेबाज भी हैं।

वनडे में कमाल कर सकते हैं यशस्वी जायसवाल

  • यशस्वी जायसवाल की बल्लेबाजी में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और वीरेंद्र सहवाग दोनों की शैली झलकती है।
  • इन दोनों की तरह ही वह पहली ही गेंद से बड़े शॉट लगाने की क्षमता रखते हैं। अब तक जायसवाल ने भारत के लिए टेस्ट और टी20 में मैच खेले हैं, जो क्रिकेट का सबसे कठिन प्रारूप भी है।
  • लेकिन जायसवाल दोनों ही प्रारूपों में बेहतरीन हैं। उन्होंने टेस्ट और टी20 दोनों में ही शानदार बल्लेबाजी की।
  • उम्मीद है कि अगर उन्हें वनडे में बल्लेबाजी का मौका मिलता है तो वह वहां भी आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए दोहरा शतक लगा सकते हैं।

यशस्वी जायसवाल का अंतरराष्ट्रीय करियर शानदार

  • अगर यशस्वी जायसवाल के अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो उन्होंने 23 टी20 मैचों में 39.43 की औसत और 161.79 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 723 रन बनाए हैं।
  • इस दौरान उन्होंने 1 शतक के अलावा 5 अर्धशतक भी जड़े हैं। अगर उनके टेस्ट क्रिकेट करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 9 मैचों में 68 की औसत और 70 की स्ट्राइक रेट से 1028 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने 3 शतक और 1 दोहरा शतक लगाया है।

ये भी पढ़ें : कोच बनते ही दिग्गज ने रोहित-विराट समेत सभी बल्लेबाजों की खोली पोल, बताया क्या है टीम इंडिया की सबसे बड़ी कमजोरी

Rohit Sharma yashasvi jaiswal