केएल-गिल या रोहित नहीं, यह खिलाड़ी बनेगा इंग्लैंड टेस्ट में हार का कारण, दूसरे मैच की प्लेइंग-XI से बाहर होना तय
Published - 28 Jan 2024, 10:42 AM

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेला गया पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच बेहद रोमांचक रहा। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ। भारत की पहली पारी में बल्लेबाजों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला, लेकिन दूसरी पारी में खिलाड़ी कुछ खास नहीं कर पाए। केएल राहुल, रोहित शर्मा, शुभमन गिल जैसे बल्लेबाजों ने रन बनाने के लिए संघर्ष किया। इसी बीच भारतीय टीम का एक और खिलाड़ी फ्लॉप हो गया, जिससे टीम को मैच (IND vs ENG) में हार का सामना करना पड़ सकता है।
IND vs ENG: यह खिलाड़ी बन सकता है टीम इंडिया की हार का कारण
गुरुवार से शुरू हुए भारत बनाम इंग्लैंड पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन 28 जनवरी का खेल खेला गया। इस दिन भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी का आगाज किया। हालांकि, इस दौरान बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन करने से चूक गए। रोहित शर्मा, केएल राहुल, शुभमन गिल जैसे बल्लेबाज अच्छी पारी खेलने में नाकाम रहें। इनके अलावा एक और खिलाड़ी फ्लॉप रहा, जिसके कारण अब भारत को हार का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल, युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 35 गेंदों पर 15 रन बनाकर आउट हो गए। ऐसे में कहा जा रहा है कि वह टीम इंडिया की हार के विलेन बन सकते हैं।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां
IND vs ENG: पहली पारी में खेली थी शानदार पारी
गौरतलब है कि इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ पहली पारी में यशस्वी जायसवाल ने ताबड़तोड़ पारी खेल भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई थी। उन्होंने विपक्षी टीम की 'बैजबॉल' रणनीति का रुख करते हुए शानदार पारी खेली। उन्होंने 74 गेंदों में 80 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 10 चौके और तीन छक्के निकले थे। यशस्वी जायसवाल ने 108.10 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी। उनकी इस पारी की मदद से टीम इंडिया 436 रन बनाने में कामयाब हुई। वहीं, दूसरी पारी में यशस्वी जयसवाल के आउट होने के बाद भारतीय टीम ताश के पत्तों की तरह बिखरती नजर आई।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
Tagged:
indian cricket team Rohit Sharma IND vs ENG 2024 team india Ind vs Eng