3 गेंदों में यशस्वी जायसवाल ने तोड़ा विराट कोहली का घमंड, बन गए ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
yashasvi-jaiswal-broke-virat-kohlis-record-of-scoring-most-runs-against-england-by-an-indian-in-a-test-series

भारतीय टीम युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) का प्रदर्शन इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जबरदस्त रहा। इंग्लिश गेंदबाजों के सामने उनका बल्ला आग उगलता नजर आया। इस बीच उन्होंने पांचवें टेस्ट मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इस मामले में यशस्वी जायसवाल ने टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली को भी पीछे छोड़ दिया है। जहां इस उपलब्धि को हासिल करने में उन्हें (Virat Kohli) छह साल लग गए, वहीं यशस्वी जयसवाल ने इसे कुछ ही महीनों में कर दिखाया।

Yashasvi Jaiswal ने कायम किया बड़ा रिकॉर्ड

Yashasvi Jaiswal

धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैच की टेस्ट सीरीज का आखिरी और पांचवां मुकाबला खेला गया। इसमें यशस्वी जायसवाल ने महज एक रन जड़कर विराट कोहली के कई साल पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है। दरअसल, वह इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इस मैच से पहले यह रिकॉर्ड किंग कोहली के नाम दर्ज था। उन्होंने तीन गेंदों का सामना करते हुए एक रन बनाए और बड़े उपलब्धि हासिल कर ली है।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Virat Kohli को रिकॉर्ड बनाने में लगे छह साल

Yashasvi Jaiswal

विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ यह उपलब्धि सात साल पहले हासिल की थी। उन्होंने 2016-17 में खेली गई टेस्ट सीरीज के दौरान 655 रन बनाए थे। बता दें कि विराट कोहली को ये कारनामा सरंजाम देने में छह साल लग गए। जबकि यशस्वी जायसवाल ने डेब्यू के सात महीने बाद ही किंग कोहली के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। चार टेस्ट मैच की आठ पारियों में वह 655 रन बना चुके थे। वहीं, धर्मशाला में महज एक रन बनाने के बाद ही वह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं।

कुलदीप यादव ने भी किया कमाल

publive-image

पांचवें टेस्ट मैच की पहली पारी में यशस्वी जायसवाल ने 57 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं, इस मैच में कुलदीप यादव भी कीर्तिमान बने। उन्होंने अपनी कातिलाना गेंदबाजी से इंग्लैंड पर जमकर कहर बरपाया। पहली पारी में पंजा खलते हुए उन्होंने बेन स्टोक्स, बेन डकेट, ओली पोप, जॉनी बेयरस्टो और जैक क्राउली का शिकार किया। इसी के साथ वह सबसे तेज 50 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। कुलदीप यादव ने 1871 गेंदों में यह कारनामा किया। उनकी इस गेंदबाजी के चलते इंग्लैंड पहली पारी में 218 रन ही बना पाई। 

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

Virat Kohli team india indian cricket team Ind vs Eng yashasvi jaiswal