Yashasvi Jaiswal: वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने शानदार बल्लेबाजी की. उन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट में सेंचुरी बनाकर यादगार बना दिया. जायसवाल तीसरे दिन 171 रन बनाकर आउट हो गए. इस दौरान उनके बल्ले से 16 चौके और 1 छक्का देखने को मिला. वहीं इस दौरान जायसवाल ने डेब्यू टेस्ट में 6 बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए हैं.
Yashasvi Jaiswal का डेब्यू टेस्ट में गरजा बल्ला
यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में भी अपनी बैटिंग का लोहा मनवाया है. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू टेस्ट में अपनी क्लास दिखाते हुए 171 रनों की पारी खेली. उनकी इस पारी में हर वो चीज नजर आई जो उन्हें भविष्य में स्टार बना सकती है. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए जिसके बारे में हम आपको बता रहे हैं.
ये 6 बड़े रिकॉर्ड्स जायसवाल ने किए अपने नाम
1. डेब्यू टेस्ट में भारत की ओर से खेली सबसे अधिक गेंद: टेस्ट क्रिकेट में हर खिलाड़ी कड़ा इम्तिहान होता है. क्योंकि इस प्रारूप में बल्लेबाज को संयम दिखाते हुए लंबी पारी खेलनी होती है. जिस पर यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पूरी तरह से खरा उतरे. जायसवाल डेब्यू टेस्ट में सबसे ज्यादा बॉल खेलने वाले बल्लेबाज बने.
उन्होंने 171 रन बनाने के लिए 387 गेंदों का सामना किया. इससे पहले रिकॉर्ड पूर्व कप्तान मोहम्मद अजरुद्दीन के नाम था. उन्होंने 1984 में इंग्लैंड के खिलाफ ईडन गार्डंस पर 322 गेंद का सामना किया था. इस दौरान उन्होंने 110 रन भी बनाए थे.
2. यशस्वी जायसवाल ने चार बड़े टूर्नामेंट में ठोका शतक: यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए खेलते हैं. उन्होंने इस दौरान घरेलू क्रिकेट में दलीप ट्रॉफी में डेब्यू करते हुए दोहरा शतक ठोका था.
फिर 2022 में ही इंडिया-ए की ओर से डेब्यू करते हुए शतकीय पारी खेली. 2023 में ईरानी ट्रॉफी के अपने पहले मैच में शतक और दोहरा शतक लगाया था. वहीं इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट में 13 जुलाई 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक ठोक दिया है.
3. डेब्यू पर विदेश में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बने: अधिकांश खिलाड़ियों को घरेलू कंडीशन में डेब्यू करते हुए देखा जाता है. जिसका फायदा उठाते हुए वह बड़ी पारी खेलने में सफल हो जाते हैं. लेकिन विदेशी दौरे पर बहुत कम ही खिलाड़ी होते जो डेब्यू टेस्ट में शतक जमा सके.
लेकिन यह कारनामा यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने कर दिखाया है. बता दें कि 91 सालों के क्रिकेट इतिहास में ऐसा मौका नहीं आया जिसमें किसी खिलाड़ी विदेश में डेब्यू करते हुए बतौर ओपनर शतक जमाया हो. लेकिन यशस्वी जायसवाल भारतीय टेस्ट इतिहास के पहले ओपनर हैं जिन्होंने विदेश में डेब्यू करते हुए सेंचुरी बनाई है.
4. पहले विकेट के लिए हुई सबसे बड़ी पार्टनरशिप: टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे बडी पार्टनशिप बनाने वाले सलामी बल्लेबाजों की बात की जाएगी. तो ओपनर को रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल का नाम सामने आएगा. इन दोनों खिलाड़ियों ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले विकेट के लिए 229 रन जोड़े.
इस तरह से यशस्वी और रोहित की जोड़ी बिना विकेट गंवाए टीम इंडिया को बढ़त दिलाने वाली पहली जोड़ी भी बन गई है. इससे पहले यह रिकॉर्ड चेतन चौहान और सुनील गावस्कर के नाम था. उन्होंने 1979 में इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में पहले विकेट के लिए 213 रन जोड़े थे.
5. टेस्ट डेब्यू में शतकीय पारी खेलने वाले बने 17वें खिलाड़ी : यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) डेब्यू टेस्ट में बतौर ओपनर शतक बनाने वाले तीसरे और शतकीय पारी खेलने वाले 17वें खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले यह कारनाम पहली बार लाला अमरनाथ ने 1933 में इंग्लैंड के खिलाफ ऐसा किया था. उन्होंने मुंबई में 118 रन बनाए थे.
इसके अलावा 1976 में मोहिंदर अमरनाथ ने, 1984 में मोहम्मद अजहरुद्दीन ने, 1992 में प्रवीण आमरे ने, 1996 में सौरव गांगुली ने, 2001 में वीरेंद्र सहवाग ने, 2010 में सुरेश रैना ने, 2013 में शिखर धवन व रोहित शर्मा ने, 2018 में पृथ्वी शॉ ने और 2021 में श्रेयस अय्यर ने डेब्यू टेस्ट में ये बड़ा कारनामा अपने नाम किया था.
6. टेस्ट डेब्यू पर सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बने: टीम इंडिया के लिए सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर के मामले में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 171 रनों की पारी खेलकर इतिहास रच दिया है. इससे पहले शिखर धवन ने 187 और शिखर धवन ने 177 रन बनाए हैं.
7. डेब्यू टेस्ट पर ही विराट कोहली और रोहित शर्मा के साथ 100 रनों की साझेदारी करने वाले पहले बल्लेबाज बने यशस्वी जायसवाल
यह भी पढ़े: यशस्वी जायसवाल के शतक से केएल राहुल को हुई जलन! टीम इंडिया में अपनी जगह छिनते देख किया अजीबो-गरीब पोस्ट