भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने बांग्लादेश के खिलाफ धमाकेदार बल्लेबाजी कर सभी को प्रभावित किया। चेन्नई के बाद कानपुर टेस्ट में भी उन्होंने अपने बल्ले से धमाल मचा दिया। इस प्रदर्शन का फायदा उन्हें आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में हुआ है। उन्होंने लंबी छलांग लगाकर टॉप-5 में एंट्री मार ली है। उनके (Yashasvi Jaiswal) अलावा पूर्व कप्तान विराट कोहली की भी ताजा रैंकिंग में ताजा हुई है। इसकी वजह से रैंकिंग में काफी उलटफेर देखने को मिले हैं।
Yashasvi Jaiswal को आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में हुआ फायदा
बुधवार यानी 2 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट संघ यानी आईसीसी ने बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी है। IND vs BAN टेस्ट सीरीज में भारतीय खिलाड़ियों के दमदार प्रदर्शन की वजह से इसमें काफी उथल-पुथल देखने को मिली है। हालांकि, इसमें सबसे ज्यादा फायदा युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को हुआ है।
उन्होंने लंबी छलांग लगाकर टॉप-3 में एंट्री कर ली है। दरअसल, कानपुर टेस्ट मैच से पहले वह रैंकिंग में छठे स्थान पर मौजूद थे। लेकिन अब यशस्वी जायसवाल दो स्थान ऊपर यानी तीसरे नंबर पर आ गए हैं। ये उनकी ऑल टाइम हाई रैंकिंग और रेटिंग है। बता दें कि दूसरे टेस्ट मैच की दोनों पारियों में उन्होंने अर्धशतक जमाया था।
टॉप-3 में हुई Yashasvi Jaiswal की एंट्री
IND vs BAN टेस्ट सीरीज में यशस्वी जायसवाल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। दो मैच की चार पारियों में उनके बल्ले से 189 रन निकले हैं। बता दें कि उनकी टेस्ट में रेटिंग 792 हो गई है। वहीं, पहले स्थान पर इंग्लैंड क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज जो रूट काबिज है। जबकि दूसरे स्थान पर केन विलियमसन का कब्जा है। श्रीलंका के खिलाफ फ्लॉप होने के बावजूद वह अपनी जगह कायम रख पाए हैं। यशस्वी जायसवाल को रैंकिंग में बड़ा फायदा हुआ है, वहीं कप्तान रोहित शर्मा को नुकसान हुआ है।
रोहित शर्मा को लगा तगड़ा झटका
कानपुर टेस्ट मैच से पहले रोहित शर्मा 10वें स्थान पर थे। लेकिन अब वह 15वें पायदान पर आ चुके हैं। उन्हें पूरे पांच स्थान का नुकसान हुआ है। हालांकि, ताजा टेस्ट रैंकिंग में विराट कोहली की भी चांदी हुई है। वह छठे स्थान पर चले गए हैं। उनकी रेटिंग 724 हो चुकी है। टॉप-5 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा मौजूद हैं। चौथे पायदान के मालिक कंगारू टीम के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ है।
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश टेस्ट सीरीज खत्म होते ही Virat Kohli लंदन हुए रवाना, फैंस बोले - "अब भारत में दिल नहीं लगता"