Yashasvi Jaiswal: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) दोनों के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज जारी है. इस सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच विशाखापत्तनम के मैदान पर शुरू हो रहा है. मैच में यशस्वी जयसवाल का बल्ला आग उगला. पहले दिन शतक पूरा करने के बाद उन्होंने दूसरे दिन दोहरा शतक पूरा किया. यह उनके टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक है. महज 22 की उम्र में उन्होंने ये कारनामा कर ना सिर्फ वर्ल्ड हिस्ट्री में अपना नाम दर्ज करा लिया है, बल्कि इतिहास भी रच दिया है.
Yashasvi Jaiswal का सफल दोहरा शतक
विशाखापत्तनम मैच में रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करने यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) मैदान पर आए. कप्तान भले ही सस्ते में लौट गए लेकिन यशस्वी ने टीम की लाज को बचाए रखा, जब विकेट गिर रहे थे तब भी उन्होंने रन की गति धीमी नहीं होने दी. उन्होंने 151 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. पहले दिन का खेल खत्म होने पर मुंबई के युवा 22 वर्षीय बल्लेबाज 179 रन बनाकर नाबाद थे. यहां से उन्हें दोहरा शतक पूरा करने के लिए सिर्फ 21 रनों की जरूरत थी. दूसरे दिन की शुरुआत में उन्होंने इंग्लैंड के गेंदबाजों पर चौकों-छक्कों से हमला जारी रखा.
जायसवाल ऐसा कारनामा करने वाले बने चौथे बल्लेबाज
यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने 191 रन पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने लेग साइड की ओर स्वीप किया और छक्का जड़ दिया. इसके बाद उन्होंने चौका लगाकर अपना दोहरा शतक पूरा किया. उन्होंने 290 गेंदों पर 209 रन का आंकड़ा छुआ. इस दौरान उन्होंने 19 चौके और 7 छक्के जड़े. 2020 के बाद यह किसी भी भारतीय बल्लेबाज की ओर से पहला दोहरा शतक है. इसके साथ ही उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत की ओर से दोहरा शतक जड़ने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं.
गौरतलब है कि यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) से पहले मयंक अग्रवाल, विराट कोहली और रोहित शर्मा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में दोहरा शतक लगा चुके हैं. वहीं, चार साल बाद यह पहला मौका है जब टीम इंडिया के किसी बल्लेबाज ने दोहरा शतक लगाया है.
WTC में भारत के लिए दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज
215 - मयंक अग्रवाल
254*-विराट कोहली
212 - रोहित शर्मा
243 - मयंक अग्रवाल
209 - यशस्वी जयसवाल
Yashasvi Jaiswal के बदौलत भारत ने पहली पारी में बनाये 396 रन
अगर भारत बनाम इंग्लैंड के बीच दूसरे मैच की बात करें तो इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. भारतीय टीम की ओर से पारी की शुरुआत करने रोहित शर्मा और यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) मैदान पर आए. इसके बाद जायसवाल को छोड़कर कोई भी अच्छी पारी नहीं खेल सका, जिसके चलते भारतीय टीम दूसरे दिन 396 रन ही बना सकी.
ये भी पढ़ें : 7 चौके-3 छक्के…जडेजा के भाई ने रणजी में मचाया धमाल, गेंदबाजों की धुनाई कर खेल डाली तूफ़ानी पारी, बनाए खूब रन