यशस्वी जायसवाल ने कर दिखाया वो कारनामा, जो अपने पूरे करियर में नहीं कर पाए रोहित-विराट, गोलगप्पे बेचने वाले के लड़के ने रचा इतिहास

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Yashasvi Jaiswal ने कर दिखाया वो कारनामा, जो अपने पूरे करियर में नहीं कर पाए रोहित-विराट

आईपीएल 2023 में युवा खिलाड़ियों ने सबस ज्यादा प्रभावित किया है. मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज़ तिलक वर्मा से लेकर राजस्थान रॉयल्स के धाकड़ बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल ने जमकर बवाल काटा है. यशस्वी जायसवाल  (Yashasvi Jaiswal) ने तो इस सीज़न लगभग मैच में रन बनाए हैं और अपनी आतिशी पारी के दम पर राजस्थान को मैच में जीत दिलाई है.

हालांकि राजस्थान इस बार प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है लेकिन यशस्वी जायसवाल ने अपनी टीम को प्ले ऑफ की रेस में पहुंचाने के लिए भरपूर कशिश की. वहीं इस सीज़न यशस्वी ने एक ऐसा कारनामा कर दिया है जिसे जानने के बाद हर भारतीय फैंस का सीना चौड़ा हो जाएगा.

पहले खिलाड़ी बने यशस्वी

publive-imageगौरतलब है कि इस सीज़न यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने अपने धमाकेदार प्रदर्शन से सिर्फ अपने फैंस का दिल ही नहीं बल्कि सिलेक्टर्स की नज़रों में भी खुद को प्रभावित किया है. वहीं उनके नाम एक बड़ी उपल्बधि हासिल हुई. दरअसल जायसवाल आईपीएल इतिहास में एक सीज़न में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए हैं.  इस खास कारनामे को हासिल करने के बाद उनके फैंस काफी खुश हो रहे हैं. यशस्वी जायसवाल जल्द ही टीम इंडिया के लिए अपनी जगह सुनश्चित कर सकते हैं.

पंजाब के खिलाफ भी ठोका अर्शतक

publive-imageबीती रात राजस्थान रॉयल्स का सामना पंजाब किंग्स के साथ था. टॉस जीतकर संजू सैमसन ने पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया. पंजाब ने 187 रन का स्कोर खड़ा किया. जिसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने मुकाबला 4 विकेट से अपने नाम किया. इस मैच में यशस्वी जायसवाल ने 36 गेंद में 50 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने 8 चौके जड़े और 138.89 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी कर सीज़न का अंत किया.

लाजावाब रहा सीज़न

publive-imageयशस्वी जायसवाल इस सीज़न अपने पहले मैच से ही दमदार लय में दिख रहे थे. उन्होंने इस सीज़न बेहतरीन प्रदर्शन से गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई. उन्होंने कुल 14 मुकाबले में लगभग 48 की औसत के साथ 625 रन बनाए है. इस दौरान उन्होंने 148.73 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की है. उन्होंने 8 अर्धशतक और 1 शतक को भी अपने नाम किया है. वहीं इस सीज़न उन्होंने 144 चौके और 48 छक्को को भी अपने नाम किया है.

यह भी पढ़ें: भारत में ही रहकर टीम इंडिया को WTC में हराने की साजिश रच चुके हैं रिकी पोंटिंग, अब इस नौसिखिए के लिए लगाई खास गुहार 

yashasvi jaiswal RR vs PBKS IPL 2023