Virat Kohli के संन्यास पर भावुक हुए Yashasvi Jaiswal, सोशल मीडिया पर लिखी दिल छूने वाली बात
Published - 12 May 2025, 04:08 PM

Table of Contents
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली ने आज (12 मई) को संन्यास का ऐलान कर दिया है। उनके रिटायरमेंट की खबर ने साथी क्रिकेटर्स के साथ ही फैंस को भावुक कर दिया है। भावुक खिलाड़ियों की लिस्ट में युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का नाम भी शामिल है। यशस्वी ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट करके विराट कोहली के लिए दिल छू जाने वाली बात कही है।
यशस्वी जायसवाल ने Virat Kohli के लिए किया खास पोस्ट

विश्व के सबसे धाकड़ बल्लेबाजों में शामिल विराट कोहली (Virat Kohli) ने टी-20 के बाद टेस्ट फॉर्मेट से भी रिटायरमेंट ले ली है। उनके टेस्ट को अलविदा कहने पर युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने इमोशनल पोस्ट किया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा कि 'पाजी, मैं आपको खेलते हुए देखकर बड़ा हुआ हूं और जब से आपको भारतीय जर्सी में देखा हूं तब से मैंने एक दिन ऐसा ही करने का सपना देखा था। आप सिर्फ मेरे लिए ही नहीं, बल्कि उस पूरी पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत रहे हैं, जिसे खेल में आपके द्वारा लाए गए जुनून और तीव्रता के कारण क्रिकेट से प्यार हो गया। टेस्ट क्रिकेट और पूरे भारत में क्रिकेट पर आपका प्रभाव अतुलनीय है। आपके साथ पिच साझा करने का मौका मिलना, जिसे मैं इतने सालों से देखता आ रहा था, एक विशेषाधिकार से कहीं अधिक था। ये एक ऐसा क्षण था, जिसे मैं हमेशा अपने साथ रखूंगा'।
विराट कोहली बोले रिटायरमेंट पोस्ट में क्या कहा
विराट कोहली ने अपने रिटायरमेंट पोस्ट में अपने साथ मैदान साझा करने वाले खिलाड़ियों को शुक्रिया कहा है। उन्होंने लिखा कि 'टेस्ट क्रिकेट में पहली बार बैगी ब्लू पहने हुए 14 साल हो चुके हैं। ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि ये प्रारूप मुझे किस सफर पर ले जाएगा। इसने मेरी परीक्षा ली, मुझे आकार दिया और मुझे ऐसे सबक सिखाए, जिन्हें मैं जीवन भर साथ रखूंगा। शांत परिश्रम, लंबे दिन, छोटे-छोटे पल, जिन्हें कोई नहीं देखता, लेकिन जो हमेशा आपके साथ रहते हैं'।
आगे विराट ने पोस्ट में लिखा- 'मैं इस फॉर्मेट से दूर हो रहा हूं, लेकिन ये आसान नहीं है। हालांकि, यह सही लगता है। मैं दिल से आभार के साथ जा रहा हूं खेल के लिए, उन लोगों के लिए जिनके साथ मैंने मैदान साझा किया और हर एक व्यक्ति के लिए जिसने मुझे इस दौरान देखा। मैं हमेशा अपने टेस्ट करियर को मुस्कुराते हुए देखूंगा। #269, साइनिंग ऑफ'।
शानदार रहा है विराट कोहली का टेस्ट करियर
दिग्गज खिलाड़ी ने विराट कोहली ने साल 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। 20 जून को वो पहली बार भारत के लिए सफेद कपड़ों में उतरे थे। विराट ने अपना आखिरी मुकाबला बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में खेला, जो सिडनी में 3 जनवरी 2025 से खेला गया था। विराट कोहली ने कुल 123 टेस्ट मैच खेले हैं। जिसकी 210 पारियों में उन्होंने 9230 रन बनाए हैं। इसमें 7 दोहरे शतकों के साथ ही कुल 30 शतक और 31 अर्धशतक भी बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 46.85 का रहा है, जबिक स्ट्राइक रेट 55.58 का था। देखें पोस्ट-
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें- विराट कोहली के संन्यास की खबर आते ही इंग्लैंड ने उड़ाया 'किंग', का मजाक, बोले- 'हम तुम्हें दोष नहीं देते...'
Tagged:
Virat Kohli Ind vs Eng yashasvi jaiswal bcci Gautam Gambhir