रोहित शर्मा को यशस्वी जायसवाल ने दिया गहरा जख्म, कानपुर टेस्ट से पहले दोस्त से बने दुश्मन
Published - 25 Sep 2024, 10:38 AM

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. जबकि इस सीरीज का दूसरा टेस्ट 27 सितंबर से कानपुर में खेला जाएगा. पहले टेस्ट में कैप्टेन साहेब कुछ कमाल नहीं कर पाए.
जबकि उनकी करीबी माने जाने वाले दोस्त ने अर्धशतकीय पारी खेली. जिसकी वजह से यशस्वी ने रोहित शर्मा को आईसीसी टेस्ट रैकिंग (ICC Test Ranking) में पछाड़ दिया. आइए रिपोर्ट में जानते हैं कौन सा खिलाड़ी किस पायदान पर खिसक गया है.
ICC Test Ranking में जायसवाल ने भरी उड़ान
टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने पिछले साल वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू किया था. जिसके बाद से उन्हें लगातार मौके गिए जा रहे हैं. यशस्वी ने अबी 10 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने दस मैच खेले हैं. उस दौरान उन्होंने 64.35 की औसत से 1094 रन बनाए.
वहीं बांग्लादेश के खिलाफ खिलाफ पहले टेस्टे में 56 और 10 रन बनाए. जिसका फायदा उन्हें आईसीसी टेस्ट रैकिंग (ICC Test Ranking) में हुआ है. ताजा रैकिंग में 1 अंक का फायदा हुआ है. जिसकी वजह से जायसवाल अब 5वें पायदान पर आ गए हैं. जबकि ऋषभ पंत 731 के साथ 7वें पायदान पर है.
Rohit Sharma को चुकानी पड़ी भारी कीमत
बांग्लादेश के खिलाफ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का बल्ला नहीं चल सका. उन्होंने पहले टेस्ट की 1 पारियो में 5 और 6 रन बनाए. जिसका नुकसान उन्हें आईसीसी टेस्ट रैकिंग में हुआ है.
बुधवार को इंडियन क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने ताजा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग जारी की. जिसमें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को 5 अंकों का नुकसान हुआ. अब रोहित शर्मा 716 पॉइंट्स के साथ 10वें पायदान पर आ गए हैं.
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/09/ICC-Test-Ranking-1024x576.png)
बाबर-विराट हुए टॉप-10 से बाहर
आईसीसी टेस्ट रैकिंग (ICC Test Ranking) में दुनिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली टॉप-10 की लिस्ट से बाहर हो गए हैं. विराट ताजा रैकिंग के मुताबित 709 अंकों के साथ 12 स्थान पर खिसक गए हैं.
उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ फ्लॉप रहने पर 5 अंकों का नुकसान हुआ है. जबकि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सीनियर खिलाड़ी बाबर आजम भी टॉप-10 से बाहर है. वह 712 पॉइंट्स के साथ 11 वें पायदान पर हैं.
यह भी पेढ़े: ईशान किशन की टीम इंडिया में एंट्री पक्की, बांग्लादेश के खिलाफ ही इस खिलाड़ी को करेंगे रिप्लेस
Tagged:
IND vs BAN ICC Test Ranking Yashasvi Jaiwal Rohit Sharma