Yashasvi Jaiswal: टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल हर तरफ चर्चा का विषय बने हुए हैं। उनके दमदार खेल के कारण उन्हें टीम इंडिया में जगह बनाई और अब वेस्टइंडीज के खिलाफ इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले इस युवा को भविष्य का स्टार खिलाड़ी माना जा रहा है। इस वजह से कई फैंस युवा खिलाड़ी के बारे में जानने के लिए उत्सुक है। ऐसे आइये आपको यशस्वी जायसवाल की नेटवर्थ के बारे में आपको बताते है.
Yashasvi Jaiswal ने तंबू में रहकर गुजारी रातें
यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) का भारतीय टीम के लिए खेलने का सपना था, जो इस साल पूरा हो गया। बता दें कि युवा खिलाड़ी ने इस साल वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट और टी20 डेब्यू किया। हालांकि यशस्वी के लिए इस मुकाम तक पहुंचना आसान नहीं था। 21 साल की यशस्वी ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत की है।
एक सफल क्रिकेटर बनने के लिए भदोही से मुंबई आने के बाद जयसवाल पानीपुरी बेचकर अपना गुजारा करते थे। उनके पास रहने के लिए अपना घर भी नहीं था। उन्होंने कई रातें तंबू में सोकर गुजारी हैं, लेकिन अब दिन बदल गए हैं। हाल ही में वो अपने मुंबई के बड़े घर में शिफ्ट हो गए हैं. उन्होंने इससे जुड़ी तस्वीरें फभी शेयर की हैं. जिसमें वो अपनी फैमिली के साथ नजर आ रहे हैं.
आईपीएल से मिलती है करोड़ों की रकम
यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) की चमक अंडर-19 स्टेज से ही दिखने लगी थी। उन्हें अंडर-19 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया और उन्हें मैन ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब मिला। इसके बाद वह आईपीएल 2020 में 2 करोड़ 40 लाख में राजस्थान रॉयल्स टीम में शामिल हुए। राजस्थान ने 2021 आईपीएल में भी यशस्वी को इसी कीमत पर रिटेन किया। इसके बाद 2022 में राजस्थान ने उन्हें 4 करोड़ की भारी भरकम रकम पर अपने साथ बरकरार रखा। यशस्वी (Yashasvi Jaiswal) को 2023 आईपीएल में भी इतनी ही रकम मिली थी।
इस तरह पिछले तीन साल में अकेले आईपीएल से उन्होंने 12.8 करोड़ की कमाई की। इसके अलावा वह मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट में लगातार खेल रहे हैं और अच्छा प्रदर्शन भी कर रहे हैं. यहां से भी उन्हें मैच फीस के तौर पर लाखों की कमाई होती है। बीसीसीआई 21 न्यूनतम प्रथम श्रेणी खिलाड़ियों को प्रतिदिन 40,000 रुपये का भुगतान करता है। इसके अलावा लिस्ट ए और टी20 से भी खूब कमाई होती है। इसके अलावा यशस्वी खेलने के साथ-साथ विज्ञापन से भी अच्छी कमाई करते हैं।
कुल इतनी संपत्ति के मालिक हैं जायसवाल
यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) अब टेस्ट और टी20 क्रिकेट में डेब्यू कर चुके हैं। वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट डेब्यू करने के बाद यशस्वी ने मुंबई के ठाणे में 5 बीएचके लग्जरी फ्लैट खरीदा है, जिसकी कीमत करोड़ों में बताई जा रही है। इसके अलावा उनके पास एक लग्जरी कार भी है। उनके पास मर्सिडीज एसयूवी कार है। इस प्रकार, रिपोर्टों के अनुसार, यशस्वी जयसवाल अपने छोटे से करियर में लगभग 25 करोड़ के मालिक बन गए हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यशस्वी ने अब तक दो टेस्ट मैचों की 3 पारियों में 266 रन बनाए हैं। तो वहीं 2 टी20 मैचों में उनके नाम 85 रन हैं।