IND vs ENG: यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर गिल ने बैजबॉल को किया तहस-नहस, तो फैंस ने तारीफ में पढ़े जमकर कसीदे

author-image
Nishant Kumar
New Update
Yashasvi Jaiswal and Shubman Gill scored century and fifty in the ind vs eng 3rd test and fans praised it

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच 15 फरवरी से राजकोट में जारी है. इस मुकाबले का तीसरा दिन भारत के लिहाज से बेहद रोमांचक रहा. अंग्रेजी टीम के ऑलआउट होने का बाद दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा भले ही जल्दी आउट होकर वापस पवेलियन लौट गए. लेकिन, यशस्वी और गिल ने विकेट गिरने की कमी महसूस नहीं होने दी. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाये. इसमें जायसवाल और शुभमन के शतक और अर्धशतक का बड़ा योगदान रहा. दोनों की इस धुंआधार पारी की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ भी हो रही है.

IND vs ENG: तीसरे दिन Yashasvi Jaiswal का जलवा

publive-image

दरअसल, भारत बनाम इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच जब तीसरे दिन का खेल शुरू हुआ तो इंग्लैंड ने 2 विकेट के नुकसान पर 207 रन बना लिए थे. बेन डकेट जिस अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे. उसे देख कर ऐसा लग रहा था इंग्लैंड पहली पारी में लीड ले लेगी. लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने जल्द ही इंग्लैंड को रोक दिया. इंग्लैंड की टीम पहली पारी में सिर्फ 319 रन बनाकर सिमट गई.

यहां मोहम्मद सिराज का की जबरदस्त गेंदबाजी देखने को मिली. उन्होंने तीसरे दिन 4 विकेट लेकर अंग्रेजी टीम को ऑलआउट करने में खास मदद की. इसके बाद भारतीय टीम बल्लेबाजी करने उतरी. कप्तान रोहित शर्मा से बड़ी पारी खेलने की उम्मीद थी. लेकिन वह सिर्फ 19 रन ही बना सके, लेकिन यशस्वी जयसवाल का शानदार प्रदर्शन जारी रहा. उन्होंने तूफानी खेल दिखाया और 133 गेंदों में 103 रन बनाए.

शुभमन गिल और यशस्वी जयसवाल का शानदार प्रदर्शन

गिल-जायसवाल के शतक से बना कीर्तिमान, भारतीय टेस्ट इतिहास में 28 साल बाद हुआ ऐसा

यशस्वी जयसवाल ने 9 चोक और 5 छक्के लगाकर 104 रन बनाए. यशस्वी को इस दोरान शुभमन गिल से काफी सपोर्ट मिला. गिल ने भी अपना अर्धशतक भी पूरा किया. फिलहाल वह 65 रन बनाकर खेल रहे हैं और दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 150 रन से ज्यादा की अहम साझेदारी हुई. दोनों खिलाड़ियों के शानदार खेल की बदौलत भारत की टीम तीसरे दिन 2 विकेट के नुसकन पर 196 रन बनाते हुए इंग्लैंज के खिलाफ 322 रन की बढ़त ले चुकी है. इसका श्रेय पूरी तरह से गिल और जायसवाल को जाता है. फैंस भी दोनों की तारीफ में सोशल मीडिया पर जमकर कसीदे पढ़ रहे हैं.

IND vs ENG: जायसवाल और गिल की तारीफ में आ रहे हैं ऐसे रिएक्शन

https://twitter.com/cricunit/status/1758815246553116935

https://twitter.com/Jay_Cricket18/status/1758815877791916276

ये भी पढ़ें: पहले टीम इंडिया से हुआ ड्रॉप, फिर रणजी में भी हुआ फ्लॉप, 24 साल की उम्र में ही संन्यास लेने को मजबूर हुआ यह खिलाड़ी

Ind vs Eng yashasvi jaiswal shubman gill