New Update
रोहित शर्मा के टी20 से संन्यास लेने के बाद इस फॉर्मेट में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और शुभमन गिल की जोड़ी बनती नजर आ रही है। जिम्बाब्वे दौरे के बाद ये दोनों बल्लेबाज श्रीलंका के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में भारत के लिए ओपनिंग करने आए थे। पहले टी20 मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर दोनों ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई।
IND vs ZIM टी20 सीरीज में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और शुभमन गिल ने संयुक्त रूप से टीम इंडिया के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया था। वहीं, अब पूर्व भारतीय खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा ने भारत की इस सलामी जोड़ी को लेकर बड़ा दावा किया और इनकी तुलना दो दिग्गज खिलाड़ियों से की।
Yashasvi Jaiswal-Shubman Gill की जोड़ी को लेकर रॉबिन उथप्पा ने दिया बयान
- भारतीय क्रिकेट टीम के इतिहास में कई सलामी जोड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर धमाल मचाया है। रोहित शर्मा-शिखर धवन, सचिन तेंदुलकर-वीरेंद्र सहवाग जैसी जोड़ियां अपने धमाकेदार प्रदर्शन से भारतीय फैंस के दिलों में छाप छोड़ने में कामयाब रही हैं।
- रोहित शर्मा के टी20 से संन्यास के बाद शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) की जोड़ी भी कमाल करती नजर आई है। जिम्बाब्वे के बाद श्रीलंका के खिलाफ दोनों बल्लेबाज टीम के लिए फायदेमंद साबित हुए हैं।
- ऐसे में पूर्व भारतीय खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा ने यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल की तुलना टीम इंडिया के दो दिग्गज खिलाड़ियों से की है। उनका (Robin Uthappa) कहना है कि कि इन दोनों की जोड़ी उन्हें किसी की याद दिलाती है।
Yashasvi Jaiswal के लिए किया दावा
- रॉबिन उथप्पा ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए कहा कि यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और शुभमन गिल की जोड़ी उन्हें पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली की याद दिलाती है। पूर्व खिलाड़ी ने कहा,
- “मैं उन्हें देखता हूं, जब मैं उन्हें देखता हूं तो मुझे सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर की याद आती है, जब वे एक साथ मैदान पर उतरते थे।”
- “जहां उनके खेल एक दूसरे के पूरक थे, उनकी रणनीतियां एक दूसरे की पूरक थीं, यही मुझे तब नज़र आता है, जब दोनों एक साथ बल्लेबाजी करते हुए दिखाई देते हैं.”
Yashasvi Jaiswal को बताया बेस्ट बल्लेबाज
- रॉबिन उथप्पा ने बात को आगे बढ़ाते हुए यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) की तारीफ़ों के पुल बांधे। साथ ही दावा किया कि यदि उन्हें वनडे टीम में जगह मिलता है तो वह अपनी जगह पक्की कर लेंगे। रॉबिन उथप्पा ने बताया,
- “मुझे ईमानदारी से लगता है कि जब उसे (जायसवाल को) वनडे क्रिकेट में मौका मिलेगा, तो वह बहुत जल्दी अपनी जगह पक्की कर लेगा।”
- “क्योंकि टेस्ट क्रिकेट और टी20 क्रिकेट के बाद वनडे क्रिकेट उसके लिए बहुत आसान होने वाला है. उसे लगेगा कि रन बनाने के लिए उसके पास दुनिया का सारा समय है.”
इन दिग्गजों की जोड़ी ने भारत के लिए किया है शानदार प्रर्दशन
- मालूम हो कि सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट जगत की सफल जोड़ी माना जाता है। इन दोनों बल्लेबाजों ने भारत के लिए 136 पारियों में 49.32 की औसत से संयुक्त रूप से 6609 रन बनाए हैं।
- इस दौरान 21 शतक और 23 अर्धशतक देखने को भी मिले। ऐसे में रॉबिन उथप्पा का शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी की सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली से तुलना करना बहुत बड़ी बात है।
यह भी पढ़ें: गौतम गंभीर ने इस खिलाड़ी पर भरोसा कर की बड़ी गलती, 5 साल दिया मौका, फिर भी दे गया धोखा