Yashasvi Jaiswal: भारतीय टीम का वेस्टइंडीज दौरा काफी सफल रहा है. कई मौकों पर निराशाजनक प्रदर्शन के बावजूद टीम इंडिया वेस्टइंडीज पर भारी साबित हुई है. इस दौरे ने टीम इंडिया की एक बड़ी परेशानी को समाप्त कर दिया है. शुभमन गिल (Shubman Gill) पिछले 6 महीने से बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं और बतौर ओपनर सभी फॉर्मेट के लिए अपनी जगह पक्की कर चुके हैं लेकिन समस्या ये थी कि रोहित शर्मा के बाद शुभमन गिल का जोड़ीदार कौन होगा. यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के रुप में वेस्टइंडीज दौरे पर इस समस्या का हल मिल गया है.
टेस्ट के बाद टी 20 में भी धमाका
यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) का IPL 2023 बेहतरीन रहा था. 14 मैचों में 1 शतक और 5 अर्धशतक जड़ते हुए उन्होंने 625 रन बनाए थे. इस दमदार प्रदर्शन के बाद उनका चयन वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट और टी 20 सीरीज के लिए हुआ. टेस्ट में डेब्यू करते हुए बाएं हाथ के इस 21 साल के बल्लेबाज ने 171 रनों की बेहतरीन पारी खेली. दूसरे टेस्ट में भी अर्धशतक लगाया. इसके बाद मौका था टी 20 का.
कप्तान हार्दिक पांड्या ने सीरीज के तीसरे टी 20 में उन्हें मौका दिया पर वे 1 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन चौथे टी 20 में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने दिखाया कि वे भारतीय क्रिकेट में लंबी पारी खेलने आए हैं. उन्होंने 51 गेंदों पर नाबाद 84 रनों की पारी खेली तथा दूसरे ओपनर शुभमन गिल के साथ 165 रनों की साझेदारी कर भारत को जीत दिलाई. गिल ने भी 77 रनों की पारी खेली. शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल की इस साझेदारी के बाद पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) ने बड़ा बयान दिया है.
सचिन और गांगुली की तरह बन सकते हैं
भारतीय क्रिकेट के साथ साथ विश्व क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली जैसे ओपनिंग बल्लेबाज अभी तक नहीं आए है. गिल और जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) इस कमी को पूरा कर सकते हैं. जियो सिनेमा पर बात करते हुए पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) ने कहा,
'शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल जिस तरह बल्लेबाजी कर रहे हैं उसे देखते हुए ऐसा लगता है कि वे भविष्य के अगले सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली बन सकते हैं. इन दोनों में महान सचिन और गांगुली की तरह बनने की पूरी क्षमता है.'
सबसे सफल ओपनिंग जोड़ी रही है सचिन-गांगुली
सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली की जोड़ी वनडे क्रिकेट इतिहास की सबसे सफल जोड़ी मानी जाती है. सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर ने 136 पारियों में ओपनिंग करते हुए 6609 रन जोड़े हैं. जिसमें 21 शतकीय और 23 अर्धशतकीय साझेदारियां रही हैं. वहीं ओवरऑल 176 पारियों में में इन दोनों बल्लेबाजो की जोड़ी ने 26 शतकीय और 29 अर्धशतकीय साझेदारी करते हुए 8227 रन बनाए हैं. किसी भी दो बल्लेबाज की बीच सर्वाधिक रन की साझेदारी का ये रिकॉर्ड है.
ये भी पढ़ें- अश्विन-जडेजा की जगह खाने आए भारत के 2 फिरकी गेंदबाज, बल्ले से भी मचाते हैं तबाही, कोच ने सीधे दी टीम में एंट्री