ईशान या ऋतुराज? यशस्वी जायसवाल के साथ वेस्टइंडीज में ये तूफानी बल्लेबाज करेगा डेब्यू, खुद BCCI दिया अपडेट

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Yashasvi Jaiswal के साथ ये तूफानी बल्लेबाज करेगा वेस्टइंडीज में डेब्यू, खुद BCCI ने दिया बड़ा अपडेट

Yashasvi Jaiswal: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज 12 जुलाई से खेले जाने वाले पहले टेस्ट से हो रहा है. ऐसा माना जा रहा है पहले टेस्ट की प्लेइंग XI में बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को निश्चित रुप से जगह मिलेगी लेकिन बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल ट्वीट में ऐसा संकेत दिया है कि जायसवाल के साथ साथ एक और खिलाड़ी डेब्यू कर सकता है. आईए जानते हैं कौन है वो दूसरा खिलाड़ी.

इस खिलाड़ी का होगा डेब्यू

Yashasvi Jaiswal and Ruturaj Gaikwad will debut together in BCCI new podcast

यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के साथ दूसरे खिलाड़ी जो डेब्यू करने वाले हैं उनका नाम है ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad). दाएं हाथ के ये बल्लेबाज टीम इंडिया के लिए डेब्यू करेगा या नहीं ये तो 12 जुलाई को टीम अनाउंस होने के बाद पता चलेगा लेकिन बीसीसीआई द्वारा शुरु किए जा रहे पॉडकास्ट में ऋतुराज गायकवाड़ यशस्वी जायसवाल के साथ डेब्यू करते हुए नजर आएंगे. बीसीसीआई ने इसकी जानकारी ट्वीट कर दी है.

वायरल हुआ वीडिया

Yashasvi Jaiswal and Ruturaj Gaikwad will debut together in BCCI new podcast

बीसीसीआई ने ऋतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को लेकर आने वाले अपने नए पॉडकास्ट का एक वीडियो अपने ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट पर शेयर किया है. इसमें ऋतुराज गायकवाड़ यशस्वी जायसवाल से ये कहते हैं, 'सुन ना यशस्वी हम दोनों नए हैं और ये नजारा भी नया है. एक और नई बात है, बीसीसीआई पॉडकास्ट आ रहा है. चल करते हैं,नई चीज है. अपन दोनों ही पहला एपिसोड करेंगे.' इसके जवाब में यशस्वी ने कहा, 'लेट्स डू इट.' इसका मतलब ये है कि ये दोनों बीसीसीआई पॉडकास्ट में डेब्यू करेंगे. 

ऋतुराज और यशस्वी का प्रथम श्रेणी रिकॉर्ड

Yashasvi Jaiswal and Ruturaj Gaikwad will debut together in BCCI new podcast

ऋतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal)  दोनों का ही नाम भारत के उन युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में शामिल है जिन्हें भारतीय क्रिकेट का भविष्य का सुपरस्टार माना जाता है. दोनों का पहली बार टेस्ट टीम में चयन हुआ है. अगर इन खिलाड़ियों के प्रथम श्रेणी रिकॉर्ड पर नजर डालें तो ऋतुराज ने 28 मैचों में 6 शतक की मदद से 1941 तथा जायसवाल ने 15 मैचों में 9 शतक के साथ 1845 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें- वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में भारत की प्लेइंग-XI, यशस्वी समेत 2 खिलाड़ी करेंगे डेब्यू, इन 3 पेसर्स को मौका

bcci yashasvi jaiswal Ruturaj Gaikwad WI vs IND