रोहित-विराट की हमेशा के लिए छुट्टी तय! इन तीन खिलाड़ियों ने वर्ल्ड कप 2024 में बुक कर ली अपनी सीट 

author-image
Pankaj Kumar
New Update
रोहित-विराट की हमेशा के लिए छुट्टी तय! इन तीन खिलाड़ियों ने T20 WC 2024 में बुक कर ली अपनी सीट 

T20 WC 2024: भारतीय क्रिकेट टीम ने वनडे विश्व कप 2023 में शानदार प्रदर्शन किया लेकिन फाइनल मैच ऑस्ट्रेलिया के हाथ गंवाकर तीसरी बार वनडे फॉर्मेट की विश्व चैंपियन बनने का सुनहरा मौका चूक गई. अब भारतीय टीम का अगला लक्ष्य अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में होने वाले टी 20  विश्व कप 2024 (T20 WC 2024) को जीतना है. बीसीसीआई उस रणनीति पर काम कर रही है जिसके तहत विश्व कप के लिए खिलाड़ियों का चयन किया जाना है.

T20 WC 2024: रोहित-विराट की मुश्किल बढ़ी

Rohit Sharma-Virat Kohli Rohit Sharma-Virat Kohli

विश्व कप 2023 में शानदार प्रदर्शन करने वाले कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को टी 20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया में चुने जाने का प्रबल दावेदार माना जा रहा था लेकिन ऑस्ट्रेलिया के साथ जारी टी 20 सीरीज में 2 युवा खिलाड़ियों ने ऐसा प्रदर्शन किया है जिसके बाद इन बड़े खिलाड़ियों की टीम में जगह खतरे में आ गई है.

इन दो युवा खिलाड़ियों ने बढ़ाई परेशानी

Rinku Singh Rinku Singh

ऑस्ट्रेलिया के साथ जारी टी 20 सीरीज में सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल वैसी ही बल्लेबाजी कर रहे हैं जैसी विश्व कप के दौरान रोहित शर्मा ने की थी. जायसवाल 200 से अधिक की स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं. पहले टी 20 में उन्होंने 8 गेंदों में 21 तो दूसरे में 25 गेंदों में 53 रन बनाए.z

रोहित की जगह बतौर ओपनर यशस्वी को मौका दिया जा सकता है. वहीं रिंकू सिंह ने पहले मैच में 14 गेंदों में 22 तो दूसरे मैच में 9 गेंदों में 31 रन बनाए और नाबाद रहे. रिंकू मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हैं और विराट कोहली के लिए टी 20 विश्व कप 2024 (T20 WC 2024) में खतरा हो सकते हैं.

कट सकता है चहल का पत्ता

Ravi Bishnoi Ravi Bishnoi

लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने अनुभवी युजवेंद्र चहल की मुश्किल बढ़ा दी है. चहल को उम्मीद है कि शायद अगले विश्व कप में उन्हें मौका मिले लेकिन बिश्नोई के ऑस्ट्रेलिया टी 20 सीरीज में प्रदर्शन ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेरा है. पहले मैच में थोड़े महंगे रहे बिश्नोई ने दूसरे मैच में 4 ओवर में सिर्फ 32 रन देकर 3 विकेट लिए और भारत की जीत में बड़ी भूमिका निभाई. अगर उनके प्रदर्शन में निरंतरता रही तो चहल को एक बार फिर टी 20 विश्व कप 2024 (T20 WC 2024) से बाहर रहना पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें- T20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले फॉर्म में लौटे भुवनेश्वर कुमार, इतने विकेट लेकर मचाया हाहाकार, टीम इंडिया में वापसी पक्की!

ये भी पढ़ें- रविचंद्रन अश्विन की जीवनी, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ रोचक जानकारियां

Virat Kohli Rohit Sharma Yuzvendra Chahal yashasvi jaiswal ravi bishnoi Rinku Singh T20 WC 2024