सीरीज खत्म होने के बाद Yashasvi Jaiswal पर मेहरबान हुए गौतम गंभीर, दिया ये खास तोहफा

Published - 02 Oct 2024, 06:25 AM

Yashasvi Jaiswal
सीरीज खत्म होने के बाद यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) पर मेहरबान हुए गौतम गंभीर, दिया ये खास तोहफा

यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने पहली पारी आक्रामक तेवर दिखाते हुए 51 गेंदों में 72 रन बनाए. जिसमें 12 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. वहीं दूसरी पारी में जायसवाल ने 45 गेंदों में अर्धशतक ठोक दिया. उनकी इस शानदार परफॉर्मेंस के लिए मैच ऑफ द मैच के खिताब से भी सम्मानित किया गया. वहीं मैच के बाद टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने ड्रेसिंग रूप में उबरते सितारे को खास तोहफा दिया.

ड्रेसिंग रुम में Yashasvi Jaiswal को मिला खास सम्मान

भारतीय टीम ने बांग्लादेश को कानपुर टेस्ट में 7 विकेट से हराकर 2-0 सूफड़ा साफ कर दिया. बता दें कि टीम इंडिया ने इस टेस्ट के फैसले तक पहुंचने के लिए एड़ी चोटी का दमखम लगा दिया. चाहें वो बैटिंग या फिर बॉलिंग. लेकिन, भारतीय फिल्डिंग को भी नजर अंदाज नहीं किया जा सकता है.

क्योंकि. मैदान पर कप्तान रोहित शर्मा से लेकर मोहम्मद सिराज और यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने गली में अविश्वसनीय कैच लपके. जिन्हें बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. बता दें कि फील्डिंग कोच टी दिलीप ने इम्पैक्ट फील्डर ऑफ द सीरीज के लिए 2 प्लेयर्स का नाम चुना. जिसमें जायसवाल का नाम भी शामिल है.

फील्डिंग कोच ने खिलाड़ियों की जमकर सराहना

कानपुर टेस्ट में बांग्लादेश को चारो खाने चित्त करने के बाद हेड कोच गौतम गंभीर, बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल और फील्डिंग कोच टी दिलीप ने मंगलवार को खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूप में पाठशाला जमाई. जिसमें टी दिलीप ने इम्पैक्ट फील्डर ऑफ द सीरीज चुना. उन्होंने इस अवॉर्ड के लिए भारतीय टीम के 4 खिलाड़ियों को नामित किया.

इनमें रोहित शर्मा, केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और मोहम्मद सिराज शामिल हैं. बता दें कि सिराज ने 2 और जायसवाल ने 4 कैच लपके. जिसके लिए उन्हें इस विशेष रूप से सम्मानित किया गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि टी दिलीप खिलाड़ियों की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

BCCI ने सांझा किया वीडियो

यह भी पढ़े: श्रेयस अय्यर ने सेलेक्टर्स के मुंह पर जड़ा तमाचा, ईरानी ट्रॉफी में धुंआधार फिफ्टी जड़ टीम इंडिया में वापसी का ठोका दावा

Tagged:

Gautam Gambhir IND vs BAN Yashaswi Jaiswal
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर