यशस्वी जायसवाल ने LIVE मैच में सरफराज़ खान को दी गंदी-गंदी गाली, तीसरे टेस्ट के बाद वायरल हुआ हैरतअंगेज VIDEO

Published - 19 Feb 2024, 06:36 AM

यशस्वी जायसवाल ने LIVE मैच में सरफराज़ खान को दी गंदी-गंदी गाली, तीसरे टेस्ट के बाद वायरल हुआ हैरतअं...

Yashasvi Jaiswal: भारतीय टीम ने अपना तीसरा टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में खेला था. टीम इंडिया की ओर से इस सीरीज़ में तीन बल्लेबज़ों ने शतक जमाया. पहली पारी में रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा का शतक देखनो को मिला, जबकि दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल ने दोहरा शतक ठोकर इतिहास रच दिया. हालांकि जब वे 199 रनों पर बल्लेबाज़ी कर रहे थे, तब उन्होंने अपने साथी खिलाड़ी सरफराज़ खान को क्रीज पर ऐसी गंदे अपशब्द कहे जिसे सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे, इस मामले का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Yashasvi Jaiswal ने सरेआम सरफराज को कहे अपशब्द

मैच की दूसरी पारी में भारतीय टीम ने कमाल की बल्लेबाज़ी की. यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने इस मैच में अपने करियर का दूसरा दोहरा शतक जमाया. हालांकि जब वे 199 रनों पर बल्लेबाज़ी कर रहे थे, तब इस दौरान उन्होंने अपने साथी खिलाड़ी सरफराज़ खान को गाली दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि जायसवाल अपशब्द कहते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने 199 रन पर पहुंचने के बाद गुस्से में सरफराज से कहा, 199 रन पर पहुंचने के लिए मैंने बहुत मेहनत की है. इसी बीच सरफराज़ कहते हैं कि, "यशु भागना मत पहले, दोहरा शतक हो जाएगा" इस पूरे घटना का वीडियो इंटरनेट पर सुर्खियों की वजह भी बना हुआ है.

यहां देखें वीडियो-

बीच मैदान पर ही उलझ पड़े थे दोनों खिलाड़ी

इस मैच की दूसरी पारी में जब सरफराज़ खान 47 रनों पर बल्लेबाज़ी कर रहे थे, तब उन्होंने एकस्ट्रा कवर की दिशा में एक शॉट खेला था, जिसके बाद सरफराज़ 2 रन भागना चाहते थे, लेकिन यशस्वी ने उन्हें मना कर दिया था. इसके बाद सरफराज़ ने यशस्वी को फटकार लगाई थी. जायसवाल के दो रन न भागने से रोहित शर्मा भी नाराज़ नज़र आए थे. हालांकि बता दें कि जायसवाल और सरफराज़ अपना घरेलू मैच मुंबई के लिए खेलते हैं. दोनों एक साथ अच्छी बॉंडिंग भी साझा करते हैं. मैदान पर इस प्रकार की घटना होना आम बात है.

सीरीज़ का दूसरा दोहरा शतक

अब तक तीनों ही मैच में यशस्वी शानदार इंटेट में दिखे हैं. उन्होंने पहले ही मैच में 80 रनों की पारी खेली थी. इसके बाद दूसरे मैच में उन्होंने पहली पारी में 209 रन बनाए थे. इसके बाद जायसवाल का बल्ला तीसरे मैच में भी बोला. उन्होंने दूसरी पारी में 236 गेंद का सामना करते हुए 214 रनों की पारी खेली थी. इस दौरान उन्होंने 90.67 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी करते हुए 14 चौके और 12 छक्के अपने नाम किए थे.

ये भी पढ़ें:IND vs ENG: तीसरे टेस्ट में जीत के बाद रोहित शर्मा ने दिया बड़ा बयान, सरफराज-गिल नहीं इन 2 खिलाड़ियों को बताया असली हीरो

ये भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या के बाद अब IPL का सबसे बड़ा स्टार भी मुंबई इंडियंस से खेलेगा, IPL 2024 से पहले फिर मचा हडकंप

Tagged:

team india yashasvi jaiswal Ind vs Eng Sarfaraz Khan