टीम इंडिया (Team India) में खेलना हर किसी खिलाड़ी का सपना होता है. नेशनल क्रिकेट टीम में खेलने का लाखों युवा सपना देखते हैं. लेकिन, चंद नसीब वाले ही ही भारतीय टीम की जर्सी पहन पाते हैं. कई खिलाड़ियों को मौका मिलता है.
लेकिन, वह उन अवसर पर मौका नहीं भुना पाते और गुमनामी का शिकार हो जाते हैं. मगर, हम आपको 3 ऐसे होनहार प्लेयर्स के बारे में बता दें रहें कि जिन्हों मौका मिलते ही अपनी जगह टीम इंडिया (Team India) में परमानेट पक्की कर ली, आइए जानते हैं उन धुरंधर्स के बारे में...
1. यशस्वी जायसवाल
इस लिस्ट में पहले स्थान पर उस खिलाड़ी को शामिल किया गया है. जिसके संघर्षों को जानने के बाद युवा क्रिकेटर्स को एक सकारात्मक ऊर्जा मिलेगी. जी हां, उस खिलाड़ी नाम यशस्वी जायसवाल है. जिसने क्रिकेटर बनने के लिए मुंबई के फुटपाथ पर बने टेंटों में रात गुजारी, पेट भरने ने के लिए वाडापॉव खाकर समय काटा.
आज यह खिलाड़ी टीम इंडिया के उबरते युवा खिलाड़ियों में एक हैं. यशस्वी जायसवाल ने अपनी शानदार बल्लेबाजी के दम पर तीनों प्रारूपों में जगह बना ली है. उन्हें रोहित शर्मा के साथ पारी का आगाज करते हुए देखा जाता है. बता दें कि टीम इंडिया (Team India) में उन्हें जब-जब मौके मिले. तब-तब उन्होंने रन बनाए. जिसकी वजह से उन्हें कम मौके पर ही ड्रॉप किया जाता है.
2. अभिषेक शर्मा
टीम इंडिया (Team India) के बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने आईपीएल में अपनी धमाकेदार बैटिंग से फैंस के दिलों में खास जगह बनाई. जिसकी वजह से उन्हें लंबे समय भारतीय टीम (Team India) में शामिल किए जाने की मांग उठ रही थी.
मुख्य चयनकर्ता अजीत अगकर ने जुलाई में बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई 5 मैचों की टी20 सीरीज में डेब्यू करने का मौका दिया. पहले मैच में शून्य पर आउट होने वाले अभिषेक ने दूसरे मैच धमाकेदार शतक जड़ दिया. वह भारत के लिए सबसे कम उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट शतक बनाने वाले खिलाड़ी बने.
3. संजू सैमसन
इस लिस्ट में तीसरा और आखिरी नाम केरला युवा विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन का है. संजू आक्रामक बैटिंग के लिए जाने जाते हैं. सैमसन तकनीकी रूप से बैटिंग में पूरी तरह परिपक्व है. उनके पास आक्रामक क्रिकेट साथ टाइम के साथ खेलने की भी क्षमता है.
संजू सैमसन को वैसे तो मौक कम ही मिलते हैं. लेकिन, जब उन्हें चांस मिलता है तो संजू असरदार पारी खेलने में सफल रहते हैं. उन्होंने भारत (Team India) के लिए कई मौके पर यादगार पारियां खेली है. यही वजह है कि संजू का वनडे में करीब 60 का औसत हैं.