घरेलू क्रिकेट की नई 'रन मशीन' बन गए हैं यशस्वी जायसवाल, लगातार ठोके 3 शतक, अब टीम इंडिया में एंट्री पक्की

author-image
Shilpi Sharma
New Update
yashasvi jaiswal hits 3rd consecutive century ranji trophy-mumabi vs uttar pradesh semifinal

Yashasvi Jaiswal: भारत के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल इन दिनों रणजी ट्रॉफी में भी अपने बल्ले से कहर बरपा रहे हैं. मुंबई की ओर से खेलते हुए इस 20 साल युवा क्रिकेटर ने उत्तर प्रदेश के खिलाफ बेंगलुरु में जारी सेमीफाइनल शतक का तड़का लगा दिया है. उन्होंने मुंबई के लिए दूसरी पारी में एक धुंआधार शतक जड़ा है. यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने उत्तर प्रदेश के खिलाफ पहली पारी में भी एक ताबड़तोड़ शतकीय पारी खेली थी.

यशस्वी ने लगातार तीन शतक जड़कर खटखटाया भारतीय टीम का दरवाजा

 Yashasvi Jaiswal hits 3rd century

दरअसल रणजी ट्रॉफी अपने अंतिम पड़ाव पर है और इस टूर्नामेंट में कई भारतीय युवा खिलाड़ियों का बल्ला गरज रहा है. सिर्फ युवाओं का ही नहीं बल्कि मनोज तिवारी जैसे दिग्गज बल्लेबाज भी शतक जड़कर छाए हुए हैं. अब इस सिलसिले में यशस्वी जायवाल (Yashasvi Jaiswal) का भी नाम शामिल हो गया है . जिन्होंने पहले क्वार्टर फाइनल मैच की दूसरी इनिंग में शतक (103 रन) जड़ा था. इसके बाद से वो लगातार पिछली 3 पारियों से बैक टू बैक सेंचुरी जड़ रहे हैं.

लगातार अपने इस धाकड़ प्रदर्शन से वो बीसीसीआई चयनकर्ताओं को भी प्रभावित कर रहे हैं. ऐसे में अगर वो लगातार रणजी में कमाल दिखात रहे तो वो दिन दूर नहीं जब टीम इंडिया में उनके एंट्री के दरवाजे खोले जा सकते हैं. Yashasvi Jaiswal के अलावा मुंबई के लिए दूसरी पारी में अरमान जाफर ने भी शतकीय पारी खेली है. जाफर और यशस्वी ने दूसरे विकेट के लिए 286 रनों की साझेदारी की.

जायसवाल और जाफर की वजह से मजबूत स्थिति में है मुंबई

 Yashasvi Jaiswal Ranji Trophy

यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और जाफर की साझादारी के बदौलत मुंबई की टीम ने सेमीफाइनल मुकाबले में अपनी दावेदारी और भी ज्यादा मजबूत कर ली है और इतना ही नहीं 500 से ज्यादा रनों के स्कोर के पास भी पहुंच गई है. जाफर ने 127 रनों की शानदार पारी खेली है.

बात करें मैच की तो मुंबई ने अपनी पहली पारी में 393 रन बनाए थे. टीम के लिए हार्दिक तमोरे ने 115 और यशस्वी जायसवाल ने 100 रनों का योगदान दिया था. उत्तर प्रदेश की ओर से कर्ण शर्मा ने सबसे ज्यादा चार विकेट झटके थे. जवाब में उत्तर प्रदेश की पहली पारी में सिर्फ महज 180 रनों पर सिमट गई थी. शिवम मावी ने 48 और माधव कौशिक ने 38 रनों की पारी खेली थी. मुंबई की ओर से तनुश कोटियान, मोहित अवस्थी और तुषार देशपांडे को 3-3 कामयाबी मिली.

yashasvi jaiswal Ranji Trophy 2022