VIDEO: 4,4,4,4,4..., पहले ही ओवर में यशस्वी जायसवाल ने कर दी खलील की कुटाई, जड़ डाले 20 रन, तो गुस्से में गेंदबाज ने पीटा अपना सिर

Published - 08 Apr 2023, 11:00 AM

यशस्वी जायसवाल ने कर दी खलील की कुटाई, जड़ डाले 20 रन, तो गुस्से में गेंदबाज ने पीटा अपना सिर

आईपीएल 2023 का मैच नंबर 11 राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिट्लस के बीच गुवाहटी में खेला गया. दिल्ली कैपिटल्स ने इस मैच में टॉस जीतकर गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. लेकिन शायद यह फैसला दिल्ली कैपिट्ल्स के लिए महंगा साबित होते हुए नज़र आ रहा है. सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल और जॉस बटलर ने राजस्थान को ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई. उनकी तुफानी बल्लेबाजी के आगे दिल्ली के गेंदबाज़ पानी भरते नज़र आए. बाएं हाथ के बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal )ने पहले ही ओवर में कोहराम बरपा दिया और खलील अहमद की जमकर कुटाई की.

पहले ओवर में जड़े पांच चौके

यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने राजस्थान के लिए पारी की शुरुआत की, बैटिंग एन्ड से बल्लेबाज़ी करते हुए यशस्वी जायसवाल ने तेज़ गेंदबाज़ खलील अहमद के ओवर में पांच चौके जड़ दिए. पहला चौका उन्होंने पुल शॉट खेलते हुए मिडविकेट पर जड़ा. इसके बाद दूसरी गेंद पर यशस्वी ने थर्ड मैन कि दिशा मे करारा चौका जड़ा. वहीं तीसरी गेंद पर एक्स्ट्रा कवर पर चौका मारा. खलील ने चौथी गेंद पर जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) को चकमा दिया. फिर आखिरी दो बॉल पर 2 चौके जड़ कर खलील अहमद के पहले ओवर में 20 रन जोड़ लिए. यशस्वी की तूफ़ानी पारी देख कर राजस्थान के फैंस काफी खुश दिखाई दे रहे हैं.

यहां देखें वीडियो -

https://twitter.com/cricbaaz21/status/1644654627105959936?s=20

गज़ब के फॉर्म में चल रहे हैं यशस्वी

इस मैच में यशस्वी के साथ-साथ जॉस बटलर भी तूफ़ानी पारी खेलते हुए नज़र आ रहे हैं. जॉस बटलर 12 गेंद में 20 रन बनाकर क्रिज पर डटे हुए हैं जबकि यशस्वी जयसवाल 19 गेंद में 9 चौके की मदद से 40 रन के स्कोर पर खेल रहे हैं. खबर लिखने तक राजस्थान इस मुकाबले में 5.2 गेंद में 63 रन बना चुकी है. बता दें कि इस सीज़न यशस्वी गज़ब के रंग में दिखाई दे रहे हैं. पहले मैच में भी यशस्वी ने ताबड़तोड़ अर्धशतक जमाया था.

यह भी पढ़ें: भारत के इन 5 युवा खिलाड़ियों का IPL 2023 में दिखा दबदबा, प्रभसिमरन समेत इन बल्लेबाजों के आगे गेंदबाजों ने भी टेके घुटने

Tagged:

yashasvi jaiswal RR vs DC 2023