यशस्वी जायसवाल और ईश्वरन के शतक से दहला बांग्लादेश, टीम इंडिया में डेब्यू करते ही ठोक दिया तूफानी शतक∼
बांग्लादेश ए के खिलाफ खेले जा रहे मैच में इंडिया ए टीम के युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और अभिमन्यु ईश्वरण (Abhimanyu Easwaran) का प्रदर्शन कमाल का रहा। दरअसल, न्यूज़ीलैंड दौरे के भारतीय टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज और दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश रवाना होगी।
लेकिन इस सीरीज से पहले भारतीय बोर्ड ने इंडिया ए टीम के लिए अनाधिकारिक दो मैचों की टेस्ट सीरीज का ऐलान किया। वहीं इस सीरीज के पहले मुकाबले के दूसरे दिन के खेल में यशस्वी और अभूमन्यु ने शानदार शतक जमाया।
Yashasvi Jaiswal-Abhimanyu Easwaran ने बांग्लादेश ए के खिलाफ जड़ा सैंकड़ा
भारत के बांग्लादेश दौरे से पहले इंडिया ए टीम बांग्लादेश ए के खिलाफ दो अनौपचारिक टेस्ट मैच की सीरीज खेल रही है। इस सीरीज का आयोजन बांग्लादेश में किया गया है। वहीं सीरीज की शुरुआत 29 नवंबर को हुई, जहां मेजबान टीम ने पहले दिन के खेल में 112 रन बनाए।
वहीं शेख कमल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में इस टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल जारी है। दूसरे दिन में इंडिया ए के सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरण और यशस्वी जायसवाल ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए टीम को शानदार जीत दिलाई। दोनों ही बल्लेबाजों ने शतकीय पारी खेल टीम के लिए अच्छी बढ़त हासिल की। न्यूज लिखे जाने तक यशस्वी का स्कोर 118* रन है, जबकि अभिमन्यु 102* रन बना चुके हैं।
Abhimanyu Easwaran को मिली टीम इंडिया की कमान
बांग्लादेश के खिलाफ अनौपचारिक टेस्ट सीरीज के लिए अभिमन्यु ईश्वरण को इंडिया ए टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया के कई जाने-माने चेहरे भी खेल रहे हैं। इसी के साथ बता दें कि विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई के लिए अच्छा प्रदर्शन दिखाने के बाद जायसवाल का टीम इंडिया में चयन हुआ था।
उन्होंने सर्विसेज के खिलाफ 122 गेंदों में 104, महाराष्ट्र के खिलाफ 135 गेंदों में 142, मिजोरम के खिलाफ 45 गेंदों में 63 और पुडुचेरी के खिलाफ 77 गेंदों में नाबाद 73 रन बनाए। उनकी हाल ही की फॉर्म देखने के बाद कयास लगाए जा रहे है कि उन्हें जल्द ही टीम इंडिया से बुलावा आ सकता है।