टी-20 विश्व कप 2024 (T20 world cup 2024)को ध्यान में रखते हुए भारतीय टीम के खिलाड़ी आईपीएल 2024 में अपनी दावेदारी को मज़बूत करने की कोशिश कर रहे हैं. अब तक खेले गए आईपीएल मुकाबले में कई नए चेहरे उभर कर सामने आए हैं, जिन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया है. आईपीएल को टी-20 विश्व कप 2024 (T20 world cup 2024)के ट्रायल के रूप में देखा जा रहा है. माना जा रहा है कि मेगा इवेंट में भारतीय स्क्वाड में शामिल होने के लिए आईपीएल में दमदार प्रदर्शन करना होगा.
लेकिन कुछ खिलाड़ी टी-20 विश्व कप 2024 के सबसे बड़े दावेदार माने जा रहे थे और ये भी कहा जा रहा था कि ये खिलाड़ी 17वें संस्करण में अपने दमदार प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम में जगह बना लेंगे. लेकिन अब तक खेले गए मुकाबले में ऐसा देखनो को नहीं मिला, जिससे अब इनके सेलेक्शन में मुश्किलें आ चुकी है.
यशस्वी जायसवाल
- आईपीएल 2024 से पहले इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई 5 मैच की टी-20 सीरीज़ में यशस्वी जायसवाल का प्रदर्शन उम्दा रहा था. वे सीरीज़ में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बने थे.
- इसके अलावा उन्होंने दो दोहरे शतक भी जड़े थे. हालांकि आईपीएल 2024 में अब तक खेले गए 5 मैच में उनका बल्ला नहीं चल सका. उन्होंने एक भी बड़ी पारियां नहीं खेली है. ऐसे में आने वाले टी-20 विश्व कप 2024 में उन्हें नज़रअंदाज़ किया जा सकता है.
- अब तक खेले गए 5 मैच में जायसवाल ने 24,5,10,0,और 24 रन बनाए हैं. हालांकि आईपीएल 2023 में इसी बल्लेबाज़ ने 16 मैच में 48.07 की औसत के साथ 625 रनों को अपने नाम कर सुर्खियां बिखेरा था.
जितेश शर्मा
- जितेश शर्मा ने आईपीएल 2023 में कमाल का प्रदर्शन करते हुए कुछ मैच जीताऊ पारी खेली थी. जिसके बाद उन्हें एशियन गेम्स 2023 और बाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई पांच मैच की टी-20 सीरीज़ में मौका मिला.
- जितेश ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी बल्लेबाज़ी से खासा प्रभावित किया. इसके बाद उन्हें साउथ अफ्रीका दौरे पर टी-20 सीरीज़ के लिए चुना गया.
- हालांकि अब उम्मीद थी कि वे आईपीएल 2024 में कमाल का प्रदर्शन करने के बाद अपनी दावेदारी को टी-20 विश्व कप 2024 के लिए मज़बूत करेंगे.
- लेकिन ऐसा नहीं हो सका. अब तक खेले गए पांच मैच में इस बल्लेबाज़ का बल्ला फ्लॉप साबित हुआ. उन्होंने 9,27,6,16, और 19 रनों की पारी खेली है.
मोहम्मद सिराज
- एशिया कप 2023 के बाद से मोहम्मद सिराज की गेंदबाज़ी से धार ही चली गई है. वे लगातार फ्लॉप हो रहे हैं. हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ भी खेली गई टेस्ट सीरीज में सिराज की ओर से खराब गेंदबाज़ी देखी गई.
- उन्होंने 4 मुकाबले की 8 पारियों में 6 विकेट अपने नाम किया. इसके बाद आईपीएल 2024 में भी उनका खराब प्रदर्शन जारी है. उम्मीद थी कि सिराज आईपीएल 2024 में हर बार की तरह इस बार भी अपना रंग जमाएंगे.
- लेकिन दाएं हाथ के इस गेंदबाज़ को विरोधी टीम के सामने हताश ही होना पड़ा है. सिराज ने अब तक खेले गए 6 मैच में केवल 4 विकेट अपने नाम किया है. तीन मैच में उनका विकेट का खाता भी नहीं खुल सका है.
- ऐसे में टी-20 विश्व कप 2024 के लिए उनका सेलेक्शन मुश्किल रहने वाला है.
ये भी पढ़ें: IPL 2024 के बीच हार्दिक पांड्या पर इस दिग्गज ने लगाया गंभीर आरोप, बोले- इस सच से वो BCCI को कर रहे हैं गुमराह