यशस्वी (कप्तान), अर्जुन-आयुष-वैभव डेब्यू..... अफगानिस्तान टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का हुआ खुलासा
Published - 11 Aug 2025, 12:40 PM | Updated - 11 Aug 2025, 01:29 PM

टीम इंडिया (Team India) वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2027 के अगले चक्र से पहले अफगानिस्तान के साथ 1 टेस्ट मैच खेलेगी. इस इकलौते टेस्ट में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) में अफानिस्तान के सामने सीनियर खिलाड़ियों नहीं बल्कि युवा खिलाड़ियों को आजमा सकती हैं. बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को बड़ी जिम्मेेदारी मिल सकती है.
वहीं इंडिया अंडर-19 दौरे पर अपनी बैटिंग से प्रभावित करने वाले आयुष म्हात्रे और 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी को स्क्वाड में जगह मिल सकती है. आएइ भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG 2026) के बीच खेली जाने वाले 1 टेस्ट से पहले टीम इंडिया (Team India) के संभावित स्क्वाड के बारे में जान लेते हैं.
Team India जुलाई में अफगानिस्तान से खेलेगी 1 टेस्ट
फ्यूचर टूर प्लान (FTP) के मुताबिक अफगानिस्तान क्रिकेट टीम (Afghanistan Cricket Team) को भारत दौरे पर आना है. इस दौरान टीम इंडिया (Team India) मेजबान अफगानिस्तान के साथ 1 मैच की टेस्ट सीरीज खेलेगी. जबकि 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी.
यह सीरीज जून में खेले जाने की संभावना है. फिलहाल इस सीरीज को लेकर शेड्यूल सामने नहीं आया कि बीसीसीआई इस सीरीज के मुकाबले कहां आयोजित कराएगा. हालांकि सीरीज शुरू होने से पहले बोर्ड वेन्यू का ऐलान कर सकता है.
फॉर्मेट | मैच क्रम | तैयार समय / अवधि | स्थान | टिप्पणी |
---|---|---|---|---|
टेस्ट | One-Off Test | जून 2026 | भारत (अनिर्धारित) | केवल एक टेस्ट मैच होगा |
वनडे | 1st ODI | जून 2026 | भारत (अनिर्धारित) | तीन मैचों की श्रृंखला |
वनडे | 2nd ODI | जून 2026 | भारत (अनिर्धारित) | — |
वनडे | 3rd ODI | जून 2026 | भारत (अनिर्धारित) | — |
यशस्वी जायसवाल को बनाया जा सकता है कप्तान
यशस्वी जायसवाल भारत के उभरते स्टार बल्लेबाजों में से एक हैं. उन्होंने अपनी धाकड़ बल्लेबाजी के दम पर टीम इंडिया (Team India) में बहुत कम समय में अपनी जगह पक्की कर ली है. इंग्लैंड दौरे पर उन्हें गिल की कप्तानी में मौका मिला. जहां उनके बल्ले से 2 शतक देखने को मिले.
वहीं अब अफगानिस्तान के गिल को 1 टेस्ट मैच की सीरीज के लिए आराम दिया जा सकता है. ऐस में चयनकर्ता जायसवाल को कप्तान के रूर में चुन सकते हैं. हालांकि, जायसवाल ने कभी कप्तानी नहीं की है. अगर उन्हें कप्तान चुना जाता है तो यह पहला ऐसा मौका जब यशस्वी कैप्टेंसी करते हुए नजर आएंगे.
आयुष-वैभव का हो सकता है डेब्यू
बीसीसीआई अफगानिस्तान के खिलाफ 1 टेस्ट सीरीज के लिए उन प्लेयर्स को डेब्यू का मौका दे सकता है. जिन्हें टीम इंडिया (Team India) में शामिल किए जाने की मांग उठ रही है. इस लिस्ट में आईपीएल 2025 में अपनी बल्लेबाजी से छाप छोड़ने वाले युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे का नाम सपबसे आगे चल रहा है.
दोनों खिलाड़ी आईपीएल में अपनी बल्लेबाजी को लेकर सुर्खियों में आए. उसके बाद इंग्लैंड दौरे के लिए भारत-19 की टीम में जगह मिली जहां. इन वैभव और आयुष जमकर रन बनाए. बता दें कि कैप्टन आयुष म्हात्रे ने इंग्लैंड अंडर-19 टीम के खिलाफ दोनों Youth Test मैचों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिखाया और इस दौरान 2 शतक देखने को मिले.
उन्होंने 2 टेस्ट की 4 पारियों में 340 रन बनाए.वहीं वैभव सूर्यवंशी भी वनडे और टेस्ट सीरीज में अच्छी लय में नजर आए. उन्होंने वनडे सीरीज में 5 मैचों में 355. इस दौरान उनके बल्ले 30 चौके और 29 छक्के भी लगाए. जबकि टेस्ट में 90 रन बनाए.
अर्जुन तेंदुलकर के पास भी होगा बड़ा मौका
इन दोनों युवा खिलाड़ियों के अलावा सचिन तेंदुलकर के लाडले अर्जुन तेंदुलकर को भी जगह मिल सकती है. उन्होंने बीते सालों में अपनी गेंदबाजी में काफी सुधार किया है. अर्जन 17 फर्स्ट क्लास मौचों में 37 विकेट चटका चुके हैं. ऐसे में इन तीनों युवाओं को अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट में टीम इंडिया (Team India) के लिए डेब्यू का मौका मिल सकता है.
अफगानिस्तान टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड
टीम इंडिया : यशस्वी जायसवाल (कप्तान), आयुष म्हात्रे, देवदत्त पडिक्कल, वैभव सूर्यवंशी, सरफराज खान (उपकप्तान), साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नारायण जगदीशन (विकेटकीपर), रियान पराग, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, आवेश खान, साई किशोर,
Tagged:
team india Arjun Tendulkar yashasvi jaiswal Vaibhav Suryavanshi Ayush Mhatre IND vs AFG 2026ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर