ICC टी20 रैंकिंग में भारतीय बल्लेबाजों ने काटा बवाल, यशस्वी जायसवाल बने बाबर-रिजवान का काल, पहुंचे सूर्या के पास

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
yashashvi-jaiswal-reached-to-this-place-in-icc-t20-players-ranking

बुधवार को आईसीसी ने टी20 बल्लेबाजों की ताजा रैंकिंग (ICC T20 Players Ranking) जारी कर दी है, जिसमें हर बार की तरफ काफी फेरबदल देखने को मिले हैं। इस बीच टीम इंडिया के एक धाकड़ खिलाड़ी की किस्मत चमक गई है। इस बल्लेबाज ने लंबी छलांग लगाते हुए अपनी रैंकिंग में सुधार किया है। इसके अलावा जिम्बाब्वे दौरे धुआंधार बल्लेबाजी करने वाले यशस्वी जायसवाल को भी नई रैंकिंग में काफी फायदा हुआ है। तो आइए देखते हैं आईसीसी टी20 प्लेयर्स रैंकिंग (ICC T20 Players Ranking) में क्या बदलाव हुए हैं....

ICC T20 Players Ranking में इस भारतीय बल्लेबाज की हुई चांदी

  • हाल ही में भारतीय टीम ने पांच मुकाबलों की टी20 सीरीज के लिए जिम्बाब्वे दौरा किया था, जहां शुभमन गिल की आगुवाई वाली टीम ने धमाकेदार प्रर्दशन कर भारत के नाम 4-1 से जीत लिख दी.
  • इस दौरान कुछ भारतीय खिलाड़ियों का प्रर्दशन लाजवाब रहा था. वहीं, अब इन खिलाड़यों को अंतररार्ष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी द्वारा जारी की गई टी20 प्लेयर्स की रैकिंग (ICC T20 Players Ranking) में तगड़ा फायदा हुआ है.
  • पांच मुकाबलों की सीरीज के शुरुआती दो मैच मिस करने वाले यशस्वी जायसवाल को नई रैंकिग में बंपर फायदा हुआ है. दरअसल, वह अपने पुराने पायदान से चार स्थान ऊपर आ गए हैं.

इन भारतीय गेंदबाजो को नुकसान

  • यशस्वी जायसवाल पहले 10वें नंबर पर मौजूद थे, लेकिन अब वह छठें स्थान पर चले गए हैं. इसके अलावा युवा बल्लेबाज शुभमन गिल की किस्मत चमकी है. उन्होंने 36 पायदान उपर छलांग लगाई है. फिलहाल, वह 37 नंबर पर हैं.
  • जहां यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल को ताजी टी20 रैंकिंग (ICC T20 Players Ranking) में फायदा हुआ, तो वहीं रिंकु सिंह आठ पायदान का नुकसान झेलना पड़ा है.
  • जिम्बाब्वे दौरे पर बल्लेबाजी नहीं करने की वजह से वह 49वें नंबर पर खिसक गए हैं. अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव को जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज नहीं खेलने के कारण झटका लगा है.

ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में इस खिलाड़ी को फयादा

  • अंत में बात की जाए ऑलराउंडर्स की रैंकिंग की तो इसमें वॉशिंगटन सुंदर को फायदा हुआ है. वह 46वें पायदान पर आ पहुंच गए हैं. जबकि मुकेश कुमार 21वें पायदान पर काबिज है.
  • आईसीसी टी20 बैटिंग रैंकिंग के टॉप-1 पर ऑस्ट्रेलिया के ट्रविस हेड है. बॉलिंग रैंकिंग (ICC T20 Players Ranking) के शीर्ष पर आदिल राशिद है. वहीं, ऑलराउंडर्स के पहले पायदान पर वानिंदु हसरंगा है.

यह भी पढ़ें: हेड कोच बनते ही गौतम गंभीर ने खोज निकाला टीम इंडिया का सुनील नारायाण, अब भारत के लिए रोहित के साथ करेगा ओपनिंग

यह भी पढ़ें: कोहली को बदनाम करने वाले अमित मिश्रा का खुद दामन हो चुका है दागदार, दुष्कर्म के आरोप में जा चुके हैं जेल 

indian cricket team yashasvi jaiswal shubman gill ICC T20 Players Ranking