6,6,4,4,4,4,4..', गेंदबाजों पर दुबे की तबाही, रणजी में ठोका धमाकेदार दोहरा शतक, 11 रन से ट्रिपल सेंचुरी जड़ने से चूके
Published - 01 Feb 2025, 07:48 AM

Yash Dubey: एक तरफ क्रिकेट प्रेमियों को इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज में रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. पुणे में खेले गए टी20 सीरीज के तीसरे मैच में हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे ने इंग्लैंड के गेंदबाजों को तबीयत से कुटाई की. दोनों भारतीय ऑल राउंडर इंग्लिश टीम के गेंदबाजों पर कहर बनकर टूट पड़े. वहीं दूसरी ओर रणजी ट्रॉफी में दुबे की एक पारी सुर्खियों में आ गई. उन्होंने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 289 रन ठोक डाले. लेकिन, अंत में दुर्भग्यपूर्ण तरीके से आउट हो गए और उनका 11 रन से ट्रीपल सेंचुरी जड़ने का सपना अधूरा रह गया.
Yash Dubey ने रणजी ट्रॉफी में खेली 289 रनों की पारी
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/01/RIjSCZqx9B7qToTyHGTw.png)
बात साल 2022 की है. जब रणजी ट्रॉफी में मध्य प्रदेश और केरला की टीमें आमने-सामने थी. इस मुकाबले में 24 साल के युवा बल्लेबाज यश दुबे (Yash Dubey) ने कमाल कर दिया. पारी की शुरुआत करने आए यश दुबे ने अपनी मास्टर क्लास दिखाई. उन्होंने इस पारी में बता दिया कि वह लंबी रेस का घोड़ा है.
आसानी से केरला के गेंदबाजों को अपने विकेट नहीं देने वाले हैं और कुछ ऐसा ही देखने को मिला. दुबे ने 591 गेंदों का सामना किया और 289 रनों की विशाल पारी खेली. उनकी इस पारी में 35 चौके और 2 छक्के भी देखने को मिले. यश दुबे को इस यादगार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से भी सम्मानित किया गया.
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/01/y74WqN0gus1aOg8wCzTW.png)
M. Pradesh vs Kerala: मैच का लेखा जोखा
रणजी ट्रॉफी में मध्य प्रदेश और केरला (M. Pradesh vs Kerala) के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिली. एमपी ने पहले बैटिंग करते हुए 585 रन बनाए और 9 विकेट के नुकसान पर पारी घोषित कर दी. इस दौरान यश दुबे के बल्ले से सर्वाधिक 289 और रजत पाटीदार ने 142 रनों की यादगार पारी खेली. जबकि 4 खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए.
इस लक्ष्य के जवाब में बैटिंग के लिए आई केरला शानदार खेल दिखाया. पारी की शुरुआत करने आए पोन्नान राहुल ने 136 और रोहन कुन्नुम्मल ने 75 रनों की पारी खेली. वहीं मध्य क्रम में बैटिंग के लिए सचिन बेबी ने 114 रन बनाए. केरला ने भी 9 विकेट के नुकसान पर 432 रन बनाए. लेकिन, मैच का निर्णय नहीं निकल सका और दोनों टीमों को ड्रॉ से ही संतुष्ट होना पड़ा. लेकिन मैच की सारी सुर्खियां यश दुबे (Yash Dubey) लूटने में कामयाब रहे.
Tagged:
Ranji trophy